TCS Dividend Alert: 2025 में दूसरी बार खुशखबरी! रिकॉर्ड डेट कंफर्म, रखें शेयरों पर नजर
TCS का शेयर पिछले एक साल से दबाव में है और इसमें बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. अपने Q2 रिजल्ट्स के साथ-साथ दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड का ऐलान करने जा रही है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दूसरी अंतरिम डिविडेंड, अगर मंजूर होता है, तो 15 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट रहेगी.

TCS Dividend Alert: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अपने Q2 रिजल्ट्स के साथ-साथ दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान करने जा रही है. कंपनी का बोर्ड 9 अक्टूबर 2025 को होने वाली बैठक में नतीजों के साथ इस डिविडेंड पर फैसला करेगा. हाल के दिनों में इसके शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली है.
TCS Dividend 2025 रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दूसरी अंतरिम डिविडेंड, अगर मंजूर होता है, तो 15 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट रहेगी. इस दिन तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रजिस्टर या डिपॉजिटरी में होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा.
Q1 FY26 में कितना डिविडेंड मिला था?
पिछली तिमाही यानी Q1 FY26 के लिए TCS ने 11 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था. अब निवेशकों की नजर इस बात पर है कि Q2 के लिए कंपनी कितना इनाम देती है.
TCS Q1 FY26 नतीजे
- नेट प्रॉफिट: 12,760 करोड़ रुपये (YoY आधार पर 5.98 फीसदी की बढ़त, QoQ आधार पर 4.38 फीसदी की बढ़त)
- पिछला साल (Q1 FY25): 12,040 करोड़ रुपये
- पिछली तिमाही (Q4 FY25): 12,224 करोड़ रुपये
- रेवेन्यू (Revenue from Operations): 63,437 करोड़ रुपये (पिछले साल से 1.13 फीसदी ज्यादा, लेकिन QoQ 1.61 फीसदी की गिरावट)
- ब्लूमबर्ग के सर्वे में जहां केवल 1.9 फीसदी प्रॉफिट ग्रोथ का अनुमान था, वहीं कंपनी ने उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए.
इसे भी पढ़ें- इन 3 फार्मा शेयरों पर रखें नजर, फाइनेंशियल है मजबूत, लांग टर्म में दिखा सकते हैं जलवा?
TCS शेयर प्राइस पर नजर

- मौजूदा प्राइस: 2,901.9 रुपये ( 6 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले )
- 1 हफ्ता: 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त
- 3 महीने: 15.14 फीसदी की गिरावट
- 1 साल: 31.76 फीसदी की बड़ी गिरावट
- 5 साल में महज 6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 2,866.60 रुपये का लो और 4,494.90 रुपये का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में इन 4 शेयरों का बोलबाला! दिखाया हैरतअंगेज रफ्तार, दिया 27000% तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन 3 PSU स्टॉक्स में छिपा है रिटर्न का खजाना! कम P/E रेशियो पर कर रहें ट्रेड, सस्ते में खरीदने का मौका

Poonawalla Fincorp ने तोड़ा अब तक का हर रिकॉर्ड, एक झटके में पहुंचा 9 फीसदी के पार; जानें क्या रही वजह

इन 3 शेयरों में गिरावट का क्रॉसओवर! टेक्निकल चार्ट ने खोला राज, अलग-अलग सेक्टर में कंपनियों का काम
