तिमाही नतीजों के बाद TCS पर 2 ब्रोकरेज हाउस बुलिश, बोला-खरीदो, इतना जाएगा भाव

परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में TCS का शेयर करीब 1.37 प्रतिशत चढ़ा है. बीते तीन महीनों में इसमें 7.66 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि पिछले एक साल में शेयर करीब 23.57 प्रतिशत टूटा है. 13 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 11,79,605 करोड़ रुपये है.

टीसीएस Image Credit: Getty image

TCS Share Price Outlook: तिमाही नतीजों के बाद मंगलवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS के शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में शेयर 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ करीब 3,260 रुपये के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया. इंट्राडे आधार पर भी शेयर करीब 0.64 प्रतिशत ऊपर बना हुआ है. परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में TCS का शेयर करीब 1.37 प्रतिशत चढ़ा है. बीते तीन महीनों में इसमें 7.66 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि पिछले एक साल में शेयर करीब 23.57 प्रतिशत टूटा है. 13 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 11,79,605 करोड़ रुपये है.

तिमाही नतीजों पर NUVAMA की राय

कितना है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 की EPS में हल्का बदलाव किया है और वैल्यूएशन को FY28 के लिए 23 गुना पर रोल फॉरवर्ड किया है. नुवामा ने TCS पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,750 रुपये कर दिया है, जो पहले 3,650 रुपये था.

सिमेटिक्स की राय भी

Systematix institutional equities ने भी TCS पर BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 3,817 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.

इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया का इस स्टॉक पर बड़ा दांव! खरीदे लाखों शेयर, FII-DII ने भी लगाया पैसा, रखें रडार पर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.