IPO का फ्यूचर नहीं बता पाया GMP, इन 3 की लिस्टिंग ने सारे अनुमान किए फेल; निवेशकों को 50% तक मुनाफा
आज, आपको कुछ ऐसे आईपीओ के बारे में बताने वाले हैं जिसने बाजार और GMP के अनुमान को भी मात दे दी है. पिछले कुछ दिनों से IPO बाजार में पहले जैसा उत्साह नहीं देखने को मिला. इस दौरान बाजार में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अब कुछ आईपीओ ने बाजार को चौंकाया और शानदार रिटर्न दिया है.

पिछले कुछ दिनों से आईपीओ बाजार में पहले जैसी हलचल नहीं दिख रही थी. बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के चलते निवेशकों का उत्साह भी कमजोर पड़ा. कई IPO की लिस्टिंग अनुमान से कमजोर रही, जिससे निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा. कुछ आईपीओ का GMP भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसे IPO आए हैं जिन्होंने उम्मीदों से कहीं बेहतर रिटर्न दिया और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को भी पीछे छोड़ दिया. अब सवाल के ये है कि क्या फिर से आईपीओ का बूम आने वाला है?
Ganga Bath Fittings IPO
Ganga Bath Fittings ने 11 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर शानदार शुरुआत की. कंपनी के शेयर 49 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 59 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को पहले ही दिन 20.4 फीसदी का मुनाफा हुआ. खास बात यह रही कि लिस्टिंग से एक दिन पहले इसका GMP निगेटिव था और यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह शेयर इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हो सकता है. लेकिन इसके इतर, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग निवेशकों के लिए फायदेमंद रही.
कंपनी प्रोफाइल: साल 2018 में शुरू हुई यह कंपनी “गंगा” ब्रांड नाम से CP टैप्स, हेल्थ फॉसेट्स, ABS टैप्स, शॉवर्स, डोर हैंडल्स, वैनिटी यूनिट्स, सिंक और अन्य बाथरूम एक्सेसरीज बनाती है.
इसे भी पढ़ें- पटरी से उतरा टाटा समूह का ये शेयर, बाजार में हड़कंप, निवेशकों के 60 मिनट में डूबे ₹13,106.95 करोड़!
Prostarm Info Systems IPO
Prostarm Info Systems ने 3 जून को शेयर बाजार में दमदार एंट्री की. कंपनी के शेयर 105 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर 120 रुपये और BSE पर 125 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए. यानी निवेशकों को 14 फीसदी से 19 फीसदी तक का रिटर्न मिला, जो इसके GMP 117 रुपये से कहीं बेहतर था. दबाव वाले बाजार में इस IPO ने निवेशकों को अच्छा फायदा पहुंचाया.
कंपनी प्रोफाइल: यह कंपनी पावर बैकअप सॉल्यूशन्स, UPS सिस्टम्स और डेटा सेंटर सर्विस देती हैं.
Sacheerome IPO
Sacheerome Limited का IPO 16 जून को जबरदस्त प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 102 रुपये के मुकाबले शेयर 153 रुपये पर NSE पर लिस्ट हुए, यानी करीब 50 फीसदी का फायदा. इसकी लिस्टिंग इसके GMP 24 रुपये प्रीमियम से काफी बेहतर रही. इस IPO को निवेशकों का भरपूर सपोर्ट मिला और लिस्टिंग ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया.
कंपनी प्रोफाइल: कंपनी 1992 में शुरू हुई थी. Sacheerome Limited, फ्रेग्रेंस और फ्लेवर्स के सेक्टर में काम करती है. यह कंपनी B2B FMCG सेक्टर के लिए कॉस्मेटिक और इंडस्ट्रियल फ्रेग्रेंस, फूड फ्लेवर्स और एसेंस बनाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

7:5 बोनस इश्यू का ऐलान! इस शेयर ने लगाया अपर सर्किट, 5 साल में 5290% का रिटर्न; रिकॉर्ड डेट तय

क्या महंगे हैं इन कंपनियों के शेयर? इंडस्ट्री एवरेज से ज्यादा है P/E Ratio; निवेश से पहले जान लें पूरा गणित

रेयर अर्थ सेक्टर वाले इस स्टॉक ने 6 महीने में डबल किए पैसे, 52वीक हाई पर शेयर; हफ्तेभर में 25% उछला भाव
