5 साल के औसत P/E से कम पर ट्रेड कर रहे ये 7 स्टॉक्स, FY25 में दे चुके हैं 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
आज आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताने वाले हैं, जो 5 साल के सत P/E रेशियो से कम है और इन शेयरों ने FY25 में अब तक 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इन सभी कंपनियों का मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है. आइए इन शेयरों के बारे में एक-एक कर जानते हैं.

क्या आप ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं, जो कम वैल्यूएशन के साथ शानदार रिटर्न दे रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. आज आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे, जिनके पिछले 12 महीनों का P/E रेशियो (Trailing Twelve Months – TTM) उनके 5 साल के औसत P/E रेशियो से कम है और इन शेयरों ने FY25 में अब तक 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इन सभी कंपनियों का मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है और जो पिछले 5 वित्तीय वर्षों में कभी घाटे में नहीं रहीं. आइए जानते हैं, वे कौन से 7 स्टॉक्स हैं जो FY25 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
Zen Technologies
रिटर्न (FY25): 157 फीसदी
मौजूदा शेयर प्राइस: 2,455 रुपये
52-वीक हाई: 2,628 रुपये प्रति शेयर
करेंट TTM P/E: 108.13x
5 साल का औसत P/E: 229.10x

VA Tech Wabag
रिटर्न (FY25): 104 फीसदी
करेंट शेयर प्राइस: 1,558 रुपये
52-वीक हाई: 1,944 रुपये
करेंट TTM P/E: 37.14x
5 साल का औसत P/E: 43.91x

Privi Speciality Chemicals
रिटर्न (FY25): 84 फीसदी
करेंट शेयर प्राइस: 1,826 रुपये
52-वीक हाई: 2,030 रुपये
करेंट TTM P/E: 52.52x
5 साल का औसत P/E: 68.08x

Mahindra & Mahindra
रिटर्न (FY25): 62 फीसदी
करेंट शेयर प्राइस: 3,105 रुपये
52-वीक हाई: 3,238 रुपये
करेंट TTM P/E: 32.54x
5 साल का औसत P/E: 68.52x

BASF India
रिटर्न (FY25): 60 फीसदी
करेंट शेयर प्राइस: 5,348 रुपये
52-वीक हाई: 8,748 रुपये
करेंट TTM P/E: 35.62x
5 साल का औसत P/E: 60.32x

ITD Cementation India
रिटर्न (FY25): 58 फीसदी
करेंट शेयर प्राइस: 528 रुपये
52-वीक हाई: 694 रुपये
करेंट TTM P/E: 26.65x
5 साल का औसत P/E: 27.96x

इसे भी पढ़ें- 59 पैसे से 197 रुपये पर पहुंचा, एक साथ आई 2 खुशखबरी, लगा अपर सर्किट
Symphony
रिटर्न (FY25): 53 फीसदी
करेंट शेयर प्राइस: 1,300 रुपये
52-वीक हाई: 1,879 रुपये
करेंट TTM P/E: 38.32x
5 साल का औसत P/E: 55.43x

इन बातों का भी रखें ध्यान
निवेशकों को निवेश करते समय केवल P/E रेशियो के आधार पर निवेश नहीं करना चाहिए. फंडामेंटल एनालिसिस कर कंपनी की वित्तीय स्थिति, ग्रोथ पोटेंशियल और उद्योग की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले रिस्क फैक्टर्स का आकलन कर लेना चाहिए.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.
Latest Stories

इकोनॉमी में आई गिरावट ने झकझोरा अमेरिकी बाजार, Dow Jones 400 अंकों से अधिक और Nasdaq 2.6 फीसदी टूटा

भारत के हमले की डर से कांप रहा पाकिस्तानी बाजार, आज 3500 अंक टूटा, चारों तरफ मचा हड़कंप

शराब बनाने वाली इस कंपनी के शेयर को Ventura ने कहा ‘खरीद लो’, 29 फीसदी मिल सकता है मुनाफा
