100 रुपये से सस्ते इस छुटकू IT Stock ने कराई जमकर कमाई! 96% बढ़ा मुनाफा; जापान-अमेरिका तक फैला है कारोबार
आईटी सेवाएं देने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी ने दूसरी तिमाही में 96 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया, जिसके बाद शेयर 10 फीसदी ऊपरी सर्किट तक चढ़ गया. जापान, अमेरिका और यूएई जैसे देशों में काम करने वाली इस कंपनी ने मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ के साथ निवेशकों का ध्यान खींचा है.
Smallcap IT stock: आईटी सर्विस और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस देने वाली एक कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर 10 फीसदी के ऊपरी सर्किट को छू गए. करीब 402 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह छुटकू कंपनी जापान, अमेरिका, UK और UAE जैसे देशों में भी अपनी सेवाएं देती है. यह कंपनी है इंस्पिरिसिस सॉल्यूशंस लिमिटेड (Inspirisys Solutions Ltd).
तिमाही नतीजों से बाजार में जोश
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए, जिनमें जबरदस्त सुधार देखा गया. इस तिमाही में इंस्पिरिसिस ने 119.7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो पिछली तिमाही के 84.6 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 41 फीसदी अधिक है. वहीं, पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले यह 42 फीसदी की बढ़ोतरी है.
मुनाफे की बात करें तो कंपनी ने 7.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो 21 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) और 96 फीसदी साल-दर-साल (YoY) की शानदार बढ़ोतरी दिखाता है. बीएसई पर इसके शेयर 92.35 रुपये से उछलकर 101.58 रुपये तक पहुंच गए.
अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति ने बढ़ाया भरोसा
इंस्पिरिसिस सॉल्यूशंस का कारोबार केवल भारत तक सीमित नहीं है. कंपनी की मौजूदगी जापान, अमेरिका, UK, UAE और सिंगापुर जैसे देशों में भी है. इसके दो प्रमुख सब्सिडियरी यूनिट्स हैं. इंस्पिरिसिस सॉल्यूशंस डीएमसीसी (दुबई) और इंस्पिरिसिस सॉल्यूशंस नॉर्थ अमेरिका (ISNA).
अमेरिका में ISNA अपने क्लाइंट्स को सेवाएं देती है और इंडियन टीम को पेमेंट रिइम्बर्स करती है. वहीं दुबई यूनिट BFSI और सरकारी सेक्टर के क्लाइंट्स के लिए काम करती है.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
पहले एक्सेल फ्रंटलाइन लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली यह कंपनी आईटी सेवाओं, सिस्टम इंटीग्रेशन, क्लाउड इनेबलमेंट, एंटरप्राइज सिक्योरिटी, बैंकिंग सॉल्यूशंस और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में काम करती है.
कंपनी के क्लाइंट्स में बैंकिंग, टेलीकॉम, सरकारी विभाग, मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर शामिल हैं, जहां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की मांग लगातार बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: पैसे छापने की मशीन बन रही ये कंपनी, प्रोफिट 900%, चुपके-चुपके करा रही कमाई, जानें रफ्तार की वजह
शेयरों का हाल
पिछले एक साल में स्टॉक ने करीब 17 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले छह महीने में कंपनी ने 23 फीसदी का मुनाफा कराया है, वहीं एक सप्ताह में इसमें 12 फीसदी की तेजी आई है. मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयरों की कीमत 98 रुपये है. मजबूत तिमाही नतीजों और वैश्विक उपस्थिति के चलते निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बढ़ता दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 3 स्मॉलकैप कंपनियों में स्मार्ट मनी ने की एंट्री, प्रमोटर्स-FII-DIIs सब एक साथ झोंक रहे हैं पैसा; ग्रोथ का संकेत साफ
मार्केट कैप से 3 गुना ज्यादा रेवेन्यू! ये 5 स्मॉल-कैप कंपनियां निवेशकों के लिए बन सकती हैं मल्टीबैगर, 2400% तक दिया रिटर्न
इन 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक को मिल रहा सरकारी योजनाओं का सहारा, ग्रोथ स्ट्रेटेजी मजबूत, शेयर दे रहें लगातार रिटर्न
