30 दिन में 30 फीसदी चढ़ा शेयर, 4150 करोड़ में खरीदी विदेशी शराब ब्रांड, रखें शेयरों पर नजर!

तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने एक बड़ा सौदा किया है. कंपनी ने फ्रांस की शराब कंपनी पर्नोड रिकार्ड की भारतीय शाखा से इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की का कारोबार खरीदने के लिए समझौता किया है. इस डील की कीमत 4,150 करोड़ रुपये है. शेयर ने 5 साल में 2500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

घरेलू शराब बनाने वाली कंपनी पर आया बड़ा अपडेट. Image Credit: Canva

Tilaknagar Industries Share Price: 24 जुलाई को घरेलू शराब कंपनी Tilaknagar Industries Ltd के शेयरों में खूब हलचल देखने को मिली थी. पिछले हफ्ते शेयर ने अपना नया 52-वीक हाई बनाया है. अब इस पर बड़ा अपडेट आया है. दरअसल कंपनी ने एक बड़ा डील की है. कंपनी ने फ्रांस की शराब कंपनी Pernod Ricard की भारतीय इकाई से ‘Imperial Blue’ व्हिस्की ब्रांड को 4,150 करोड़ रुपये में खरीदने का समझौता किया है. इस खबर के बाद निवेशकों के रडार पर यह शेयर आ गया है.

व्हिस्की मार्केट में कंपनी की एंट्री

इस डील के बाद Tilaknagar Industries अब न सिर्फ ब्रांडी मार्केट में लीडर रहेगी, बल्कि व्हिस्की जैसे बड़े सेगमेंट में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराएगी. भारत में ब्रांडी और व्हिस्की, दोनों ही सबसे बड़े IMFL (Indian-Made Foreign Liquor) कैटेगरीज में आती हैं. कंपनी के मुताबिक, यह अधिग्रहण उसकी 100 फीसदी स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Grain & Grape Works Pvt. Ltd. (GGWPL) के जरिए किया जा रहा है. यह सौदा “slump sale” के जरिए होगा, जिसमें Imperial Blue ब्रांड से जुड़ा पूरा उत्पादन, बॉटलिंग, मार्केटिंग और बिक्री का व्यवसाय GGWPL के पास चला जाएगा. इस डील में 282 करोड़ रुपये की राशि डिफर्ड पेमेंट के रूप में शामिल है, जिसे बाद में चुकाया जाएगा.

Tilaknagar Industries के शेयरों का हाल

  • 24 जुलाई को बाजार खुलने से पहले कंपनी के शेयरों का भाव 473.25 रुपये था.
  • बीते एक महीने में शेयर ने 30 फीसदी की तेजी दिखाई है.
  • एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • वहीं, 5 साल में 2500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
सोर्स-TradingView

भारत का शराब बाजार

Crisil की रिपोर्ट के अनुसार, FY24 में भारत के संगठित लिकर इंडस्ट्री का टोटल रेवेन्यू 4.45 लाख करोड़ रुपये रहा है. Pernod Ricard India ने FY23 में 25,039 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी, जो FY22 में 22,741 करोड़ रुपये थी.

इसे भी पढ़ें- 28 रुपये से टूटकर 87 पैसा पहुंचा शेयर, ग्लोबल लेवल पर तैयारी, ₹183 करोड़ की एक्सपोर्ट डील करेगा कमाल?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.