24526 करोड़ के ऑर्डर बुक वाली ये रेलवे कंपनी जुटाएगी 200 करोड़, 2116402 वारंट्स करेगी जारी, 8 अगस्त को फैसला
दिग्गज रेल विनिर्माण कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड जल्द ही अपने बिजनेस के विस्तार के लिए फंड रेज करेगी, इसके लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने 9 जुलाई को 2,116,402 वारंट्स जारी करने की मंजूरी दी है. इस सिलसिले में शेयरधारकों से मंजूरी के लिए 8 अगस्त को EGM बुलाई गई है.

Titagarh Rail Systems share price: वैगन बनाने वाली दिग्गज कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने कारोबारी विस्तार के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 9 जुलाई को एक महत्वपूर्ण फैसले में 2,116,402 वारंट्स जारी करने की मंजूरी दी, जिसके जरिए कंपनी 199.99 करोड़ रुपये यानी करीब 200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. ये वारंट्स प्रमोटर कैटेगरी के लिए है. फंड जुटाने की इस योजना को मंजूरी देने के लिए शेयरधारकों की EGM बुलाने का भी फैसला किया गया है, जो 8 अगस्त को होगी .
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रमोटर कैटेगरी में रश्मि चौधरी और प्रिथिश चौधरी के वारंट्स शामिल हैं. प्रत्येक वारंट की कीमत 945 रुपये रखी गई है, जो एक इक्विटी शेयर में बदल जाएगा, जिसकी फेस वैल्यू 2 रुपये है. कंपनी ने इस फंड जुटाने की योजना को मंजूरी के लिए 8 अगस्त को जो EGM बुलाई है, ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें शेयरधारकों से इस प्रस्ताव पर मंजूरी ली जाएगी.
18 महीने में शेयरों में करें कंवर्ट
वारंट्स की खास बात यह है कि इन्हें 18 महीने में एक या अधिक किस्तों में शेयरों में बदला जा सकता है. अगर कोई वारंट धारक इस समय सीमा में अपने अधिकार का उपयोग नहीं करता, तो वारंट रद्द हो जाएगा और उसकी 25 फीसदी राशि कंपनी की ओर से जब्त कर ली जाएगी. वारंट्स के लिए आवेदन के समय 25 फीसदी राशि जमा करनी होगी, जबकि बाकी 75 फीसदी राशि शेयरों में तब्दील होने के समय देनी होगी.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 4.5 फीसदी घटकर 1,005.57 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 18.4 फीसदी कम होकर 64.45 करोड़ रुपये रहा. पूरे साल के लिए कंपनी ने 3,867.75 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 276.39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. हालांकि ऑर्डर बुक के मामले में कंपनी काफी आगे है. 31 मार्च, 2025 तक इसकी ऑर्डर बुक 24,526 करोड़ रुपये की है, जिसमें 11,200 करोड़ रुपये का ऑर्डर कंपनी के पास और 13,326 करोड़ रुपये का हिस्सा इसके ज्वाइंट वेंचर से है.
शेयरों ने कितना दिया रिटर्न?
Groww के मुताबिक टीटागढ़ के शेयरों ने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है. पिछले 3 साल में शेयरों ने करीब 688 फीसदी रिटर्न दिया है, तो वहीं 5 साल में इसने 2100 फीसदी से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जो इसे मल्टीबैगर स्टॉक बनाता है. अब कंपनी इस फंडरेजिंग से कंपनी के विस्तार की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: Suzlon vs Inox: कौन है ग्रीन एनर्जी का सूरज, 1 साल में किसने दिया धांसू रिटर्न, ऑर्डर बुक का ये है असली खिलाड़ी
क्या काम करती है कंपनी?
टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड की शुरुआत 1997 में हुई थी, बाद में मई 2023 में ये टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड बन गई. वर्तमान में यह भारत की प्रमुख रोलिंग स्टॉक निर्माता कंपनी है, जो फ्रेट वैगन्स, पैसेंजर कोच, मेट्रो ट्रेन, भारी मशीनरी, स्टील कास्टिंग्स, विशेष उपकरण, पुल और जहाज जैसे कई प्रोडक्ट बनाती है. टिटागढ़ भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के साथ पंजीकृत एकमात्र निजी कंपनी है, जो बेली ब्रिज और संबंधित उपकरण बनाती है. कंपनी के नाम वंदे भारत ट्रेनसेट्स और विभिन्न शहरों के लिए मेट्रो रेल कारों जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये दो दिग्गज PSU स्टॉक्स, फंडामेंटल हैं मजबूत; निवेश से पहले जानें पूरी कुंडली

इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
