फरवरी में ये 10 शेयर करवा सकते हैं मोटी कमाई! Mirae Asset ने दिए टारगेट प्राइस

शेयर बाजार में निवेशकों के लिए फरवरी का महीना कमाई का मौका साबित हो सकता है. इसके लिए मिरै एसेट कैपिटल ने 10 स्‍टॉक्‍स चुनें हैं और इनका टारगेट प्राइस बताया है. तो कितने फीसदी आ सकता है उछाल और कितने फायदे की है संभावना जानें पूरी डिटेल.

फरवरी में ये शेयर करा सकते हैं कमाई Image Credit: freepik

February Stock picks: शेयर बाजार में निवेश करने वाले अगर ऐसे स्‍टॉक्‍स की तलाश में हैं, जो उन्‍हें आने वाले दिनों में जबरदस्‍त मुनाफा कराए तो मिरै एसेट कैपिटल मार्केट ने फरवरी के लिए कुछ चुनिंदा शेयरों को सिलेक्‍ट किया है. ये स्‍टॉक्‍स आईटी और बैंकिंग से लेकर ऑटोमोटिव और हॉस्पिटैलिटी तक के क्षेत्रों से संबंधित है. फाइनेंस फर्म ने इन स्‍टॉक्‍स के बेहतर प्रदर्शन और संभावनाओं को देखने हुए अपनी लिस्‍ट में शामिल किया है, तो कौन-से हैं वो शेयर यहां देखें पूरी डिटेल.

1) Coforge

मिरै एसेट कैपिटल मार्केट ने कोफोर्ज को अपनी लिस्‍ट में शामिल किया है. इसे पहले NIIT टेक्नोलॉजीज के नाम से भी जाना जाता था. Q3FY25 में, कोफोर्ज ने अनुमान से अधिक 8.4% और साल दर सल 40.3% YoY के रेवेन्‍यू में बढ़ोतरी दर्ज की है. इसका EBITDA में सुधार हुआ है और यह 11.8% हो गया. इतना ही नहीं शुद्ध लाभ भी तिमाही दर तिमाही 5% बढ़कर ₹2,680 मिलियन हो गया है. फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹8,985 रखा है, जो इसके वर्तमान बाजार मूल्य ₹8,320 से 8% ऊपर है.

2) Gabriel India

मिरै एसेट ने गेब्रियल इंडिया को भी फरवरी की अपनी लिस्‍ट में शामिल किया है. Q3FY25 में, कमाई 24.7% बढ़कर ₹10.16 बिलियन हो गया, जो मजबूत 2W, 3W और EV मांग के कारण हुआ है. साथ ही EBITDA भी 30% बढ़कर ₹915 मिलियन हो गया, जबकि PAT 45.7% बढ़कर ₹601 मिलियन हो गया. कंपनी ने मारेली मदरसन के ₹600 मिलियन के अधिग्रहण किया है, इससे इसके पोर्टफोलियो और क्षमता का विस्तार हुआ है. ऐसे में फर्म ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस ₹530 तय किया है, जबकि इसका करेंट प्राइस ₹491 है, ऐसे में इसमें 8% का उछाल आ सकता है.

3) Karur Vysya Bank

करूर वैश्य बैंक (KVB) के लिए मिरै एसेट ने ₹251 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके वर्तमान बाजार मूल्य ₹232.50 से 8% की उछाल दिखाता है.FY25 की तीसरी तिमाही में, KVB ने PAT में 20.5% साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की. इसकी वजह कम क्रेडिट लागत और बेहतर एसेट मैनेजमेंट था.

4) LT Foods

LT Foods भी निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकता है. इसके लिए मिरै एसेट ने इसका टारगेट प्राइस ₹400 तय किया है, जो इसके करेंट प्राइस ₹370.3 से 8% ऊपर है. Q3 FY25 में, कंपनी ने 17.2% साल-दर-साल रेवेन्‍यू वृद्धि दर्ज की वहीं EBITDA भी साल-दर-साल 4.7% बढ़कर ₹2.4 बिलियन हो गया, जिसमें 11% मार्जिन था.

5) Mphasis

Mirae Asset के मुताबिक वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में, एमफैसिस ने स्‍टेबल करेंसी टर्म में 0.2% तिमाही-दर-तिमाही रेवन्‍यू वृद्धि दर्ज की, जो BFSI (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ और बीमा) और TMT (प्रौद्योगिकी, मीडिया और दूरसंचार) वर्टिकल में मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित है. ऐसे में एमफैसिस के लिए टारगेट प्राइस ₹3,050 रखा गया है, जो इसके मौजूदा बाजार मूल्य ₹2,816 से 8% की बढ़त को दिखाता है.

6) Maruti Suzuki

मिरे एसेट कैपिटल मार्केट्स ने मारुति सुजुकी को भी फरवरी में पोर्टफोलियो में शामिल करने का सुझाव दिया है. 1981 में स्थापित, मारुति सुजुकी भारत की प्रमुख यात्री वाहन निर्माता है, जिसके 2,150+ शहरों में 2,588 आउटलेट का मजबूत डिस्‍ट्रिब्‍यूशन नेटवर्क है. कंपनी ने 15.5% साल दर साल और 3.4% तिमाही दर तिमाही रेवेन्यू की वृद्धि दर्ज की है. ऐसे में इसका टारगेट प्राइस ₹13,600 रखा गया है. जो इसके करेंट प्राइस ₹13,120 से 3-4% की बढ़त को दिखाता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में आ गई नई liquor पॉलिसी, जानें कितने में मिलेगा शराब का ठेका

इन शेयरों के भी बताएं टारगेट

मिरे एसेट कैपिटल मार्केट्स ने कुछ और शेयरों के लिए भी टारगेट बताए हैं, जिनमें वरुण बेवरेजेज
लिमिटेड (VBL), Info Edge, Vijaya Diagnostics और Lemon Tree Hotels शामिल है. वरुण बेवरेजेज का करेंट प्राइस ₹581.9 है, जबकि इसका टारगेट ₹599–₹605 रखा गया है. बता दे यह यूएसए के बाहर पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी है, जो कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और गैर-कार्बोनेटेड पेय पदार्थों का प्रोडक्‍शन करती है. वहीं इन्फो एज लिमिटेड, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य ₹7,720 है, इसका टारगेट प्राइस ₹7,950–₹8,000 तय किया गया है. यह भारत की प्रमुख ऑनलाइन क्लासीफाइड कंपनी है, जिसके पास Naukri.com (रिक्रूटमेंट), 99acres.com (रियल एस्टेट), Jeevansathi.com (मैट्रिमोनियल) और Shiksha.com (शिक्षा) जैसे ब्रांड हैं. फर्म की लिस्‍ट में विजया डायग्नोस्टिक्स सेंटर ने भी जगह बनाई है. वर्तमान में ये ₹1,066.40 पर कारोबार कर रहा है, जिसका टारगेट प्राइस ₹1,150 रखा गया है, जो 8% उछाल को दर्शाता है. यह दक्षिण भारत में डायग्नोस्टिक सेवाओं का प्रमुख खिलाड़ी है. वहीं लेमन ट्री होटल के शेयरों में भी बेहतर रिटर्न देने की संभावनाए हैं. इसका करेंट प्राइस ₹142.9 है और इसका टारगेट प्राइस ₹154.3 रखा गया है, 8% की संभावित वृद्धि को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी