ITC, Infosys, Bajaj समेत कई दिग्गज दे रहे हैं मोटा डिविडेंड, इस सप्ताह कुल 22 कंपनियां बाटेंगी 246 करोड़

आगामी सप्ताह में निवेशकों के लिए बड़ा मौका सामने आ रहा है. कई दिग्गज कंपनियां अपने शेयरधारकों को कैश इनाम देने वाली हैं. अगर आप भी निवेशक हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. पूरी लिस्ट और जरूरी तारीखें जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

सिर्फ एक हफ्ते में बंपर डिविडेंड का मौका! Image Credit: FreePik

शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अगले हफ्ते का आगाज शानदार होने वाला है. वजह है, डिविडेंड. मई के आखिरी सप्ताह यानी 26 मई से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी कुल 22 कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं. रिकॉर्ड डेट्स की घोषणा पहले ही एक्सचेंज फाइलिंग्स के जरिए कर दी गई थी और अब वह हफ्ता आ चुका है जब निवेशकों के खाते में कैश इनाम ट्रांसफर होगा.

क्या होती है रिकॉर्ड डेट?

डिविडेंड पाने के लिए जरूरी है कि निवेशक उस तारीख तक कंपनी के शेयरधारक हों जिसे ‘रिकॉर्ड डेट’ कहा जाता है. इस तारीख तक जिनके नाम कंपनी के रजिस्टर में होते हैं, वही शेयरधारक उस डिविडेंड के हकदार होते हैं. अगर आपने उस तारीख से पहले शेयर खरीदे हैं और डिलीवरी ले ली है, तो आप डिविडेंड पाएंगे.

किन कंपनियों का कब है रिकॉर्ड डेट?

  1. Angel One (₹26)
  2. Bajaj Finance (₹44)
  3. Caplin Point (₹3)
  4. GSK Pharma (₹42)
  5. Infosys (₹22)
  6. UNO Minda (₹1.50)
  7. S Chand & Co (₹4)
  8. Advani Hotels (₹0.90)
  9. Vimta Labs (₹2)
  10. Ponni Sugars (₹3)
  11. Meghna Infracon (₹0.10)

यह भी पढ़ें: अनलिस्टेड NSE में 1 लाख लोगों ने लगा दिया दांव, जानें IPO खुलने से पहले कंपनी में कैसे करें निवेश

कितना होगा कुल डिविडेंड?

इन सभी 22 कंपनियों से कुल मिलाकर 246.3 करोड़ रुपये का डिविडेंड देंगी. यह न केवल निवेशकों के लिए अच्छी खबर है बल्कि बाजार में सकारात्मक रुझान भी ला सकता है. विशेष रूप से जिन निवेशकों की रणनीति ‘डिविडेंड इनकम’ पर केंद्रित है, उनके लिए यह सप्ताह काफी अहम साबित हो सकता है.

Latest Stories

वंदे भारत ट्रेनों पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगी भारतीय रेल, फोकस में आए ये 4 रेलवे स्टॉक, भारी-भरकम है ऑर्डर बुक

मार्केट कैप से दोगुनी वैल्यू का मिला ऑर्डर, 13% उछला शेयर; 56% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक में आ सकती है रैली!

सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन

एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत

Physicswallah के शेयर में क्या आने वाली है भारी गिरावट, आपने भी लगाया है पैसा? समझ लीजिए एक्सपर्ट की ये बात

फिर से फोकस में आए 3800% तक रिटर्न दे चुके ये रेलवे स्टॉक, Kavach 4.0 से खुलेगा ₹50,000 करोड़ का अगला सुपर-रैली फेज!