5246 करोड़ का ऑर्डर बुक, 3500 करोड़ का रेवेन्यू टारगेट, ये ट्रांसफॉर्मर स्टॉक बन सकता रिटर्न का पावरहाउस
ट्रांसफार्मर कंपनी Transformers and Rectifiers (India) Ltd के शेयरों ने लंबे समय में शानदार रिटर्न दिया है. ये कंपनी दोबारा सुर्खियों में है, दरअसल इसका ऑर्डर बुक सॉलिड है और कंपनी ने इसे 8000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके लावा कंपनी अपने कारोबार का विस्तार भी कर रही है.
Transformers and Rectifiers (India) share price: ट्रांसफॉर्मर सेक्टर इन दिनों जबरदस्त उछाल पर है, इसका बाजार 2025 में करीब 4.5 बिलियन डॉलर का हो चुका है. यूनियन बजट 2025-26 में पावर ट्रांसमिशन और रिन्यूएबल एनर्जी पर जोर ने इस सेक्टर को नई ऊंचाइयों को छूने में मदद की है. इसका फायदा तमाम ट्रांसफर स्टॉक्स को मिल रहा है. इन्हीं में से एक है ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया. ये ट्रांसफार्मर स्टॉक अपने दमदार ऑर्डर बुक, रेवेन्यू और कंपनी की रणनीति की वजह से आगे बढ़ रहा है. तो निवेश की इसमें कितनी संभावना है, आइए जानते हैं.
ऑर्डर बुक है कंपनी की जान
Transformers and Rectifiers (India) Ltd अपने दमदार ऑर्डर बुक की वजह से तेजी से आगे बढ़ रही है. 14,747 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का Q1 FY26 (अप्रैल-जून 2025) तक 5,246 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक दर्ज किया. इसके अलावा, कंपनी ने इस तिमाही में 665 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. ट्रेडब्रेन्स के मुताबिक कंपनी ने FY26 के आखिर तक ऑर्डर बुक को 8,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का टारगेट रखा है.
रेवेन्यू बढ़ाने का लक्ष्य
कंपनी ने Q1 FY26 में 529 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था. यह पिछले साल की समान तिमाही (Q1 FY25) के 322 करोड़ रुपये की तुलना में 64% ज्यादा है. कंपनी ने FY26 के लिए 3,500 करोड़ रुपये के टॉपलाइन (रेवेन्यू) का लक्ष्य रखा है. कंपनी के पास 18,000 MVA पाइपलाइन में मौजूद है.
कर्ज मुक्त होने का प्लान
कंपनी अपने फाइनेंशियल्स को मजबूत बनाने के लिए खुद को कर्ज मुक्त करने पर फोकस कर रही है. इसके लिए उसने अगले 18-24 महीनों में नेट डेट-फ्री होने का टारगेट रखा है. इसके साथ ही, Transformers and Rectifiers अपनी क्षमता उपयोगिता को FY25 के 65% से बढ़ाकर FY26 में 85-90% तक ले जाने की तैयारी में है. कंपनी तीन साल में 1 बिलियन डॉलर रेवेन्यू का माइलस्टोन हासिल करने की कोशिश में लगी हुई है.
विस्तार और इनोवेशन का डबल डोज
Transformers and Rectifiers अपने बिजनेस का लगातार विस्तार कर रही है. वह मोरैया फैसिलिटी में 22,000 MVA की नई मैन्युफैक्चरिंग क्षमता जोड़ रही है, जो Q2 FY26 तक शुरू होने की उम्मीद है. साथ ही CRGO प्रोसेसिंग और बैकवर्ड इंटीग्रेशन यूनिट्स को अपग्रेड कर कंपनी क्वालिटी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही है.
यह भी पढ़ें: छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं ये 4 स्मॉलकैप स्टॉक, फाइनेंशियल दमदार, 6332% तक दिया रिटर्न
शेयरों का प्रदर्शन
Transformers and Rectifiers के शेयरों में अभी गिरावट देखने को मिल रही है. इसकी कीमत अभी 491 रुपये है. 1 साल में इसके शेयर 42 फीसदी तक चढ़े हैं. 3 साल में इसने 2718 फीसदी और 5 साल में 9167 फीसदी तक का धमाकेदार रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.