IHCL, Tilaknagar Industries, Hindalco समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिख सकती है हलचल!
12 अगस्त को कई कंपनियों के शेयर दिन भर फोकस में रह सकते हैं. इन कंपनियों ने अपने तिमाही रिजल्ट, कइयों के कुछ कार्पोरेट एक्शन चलते ये शेयर आज फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Medi Assist, IHCL, Ashoka Buildcon, Buildcon, Hindalco Industries शामिल हैं.
Stocks in News: 11 अगस्त को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, खासतौर पर निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी ऑटो में आई जोरदार तेजी की वजह से, जहां बेंचमार्क इंडेक्स में जोरदार उछाल देखने को मिला था. वहीं, बाजार में चौतरफा खरीदारी से ज्यादातर ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स में भी तेजी का रुख रहा था. आज, बाजार का रुख क्या होता है देखना होगा. इन सब के अलावा कई ऐसे शेयर हैं जो खबरों के दम पर हलचल दिखा सकते हैं.
Medi Assist
CNBC-TV18 के मुताबिक, प्रमोटर कंपनी Bessemer India इंश्योरेंस-टेक कंपनी Medi Assist में अपनी 4 फीसदी तक हिस्सेदारी ब्लॉक डील के ज़रिए बेच सकती है. इस डील की साइज लगभग 560 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिसमें फ्लोर प्राइस 507 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह मौजूदा बाजार भाव से करीब 4 फीसदी कम है.
IHCL
टाटा समूह की हॉस्पिटैलिटी कंपनी Indian Hotels Company Ltd (IHCL) ने दो होटल कंपनियों ANK Hotels Private Limited और Pride Hospitality Private Limited में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. इस सौदे की कुल कीमत 204 करोड़ रुपये तक हो सकती है. कंपनी ANK Hotels में लगभग 51 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी 110 करोड़ रुपये से अधिक न होने वाली राशि में खरीदेगी. इसके लिए शेयर सब्सक्रिप्शन और परचेज एग्रीमेंट के साथ शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट साइन किए गए हैं.
Ashoka Buildcon
कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 217.3 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल के 150.3 करोड़ रुपये से 44.6 फीसदी अधिक है. यह बढ़त बेहतर मार्जिन की वजह से आई. हालांकि, रेवेन्यू 23.5 फीसदी घटकर 1,887 करोड़ रुपये रहा, जो Q1FY25 में 2,465 करोड़ रुपये था. EBITDA 599 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, जिससे पता चलता है कि ऑपरेटिंग मुनाफे पर दबाव नहीं पड़ा.
Tilaknagar Industries
कंपनी का Q1FY26 में मुनाफा 121.25 फीसदी बढ़कर 88.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 40 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 30.7 फीसदी बढ़कर 409 करोड़ रुपये पहुंचा. EBITDA 89 फीसदी उछलकर 94.5 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 16 फीसदी से बढ़कर 23.1 फीसदी हो गया.
Hindalco Industries
कंपनी की अमेरिकी सहायक Novelis Inc का नेट इनकम 36 फीसदी घटकर 96 मिलियन डॉलर रह गया. खास आइटम्स को छोड़कर यह गिरावट 43 फीसदी रही. एडजस्टेड EBITDA 17 फीसदी घटकर 416 मिलियन डॉलर और प्रति टन EBITDA 18 फीसदी घटकर 432 डॉलर रहा. हालांकि, 30 जून 2025 को खत्म तिमाही में नेट सेल्स 13 फीसदी बढ़कर 4.7 अरब डॉलर हो गई, जिसका कारण एल्यूमीनियम के दाम बढ़ना और प्रोडक्ट शिपमेंट में 1 फीसदी बढ़ोतरी रहा.
इसे भी पढ़ें- नहीं रुक रही इस पेनी स्टॉक की तेजी, लगातार लग रहा अपर सर्किट, 14 अगस्त को हो सकता है खास फैसला!
Bata India
कंपनी का Q1FY26 में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 70.1 फीसदी घटकर 52 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 174 करोड़ रुपये था. इसकी वजह कमजोर कंज्यूमर डिमांड और मौसम से जुड़ी रुकावटें रहीं. रेवेन्यू लगभग स्थिर 941.8 करोड़ रुपये रहा. हालांकि EBITDA 7.6 फीसदी बढ़कर 198.8 करोड़ रुपये हो गया और ऑपरेटिंग मार्जिन 19.5 फीसदी से बढ़कर 21.1 फीसदी पर पहुंच गया.
Man Industries
स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 45.2 फीसदी बढ़कर 27.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 19 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 0.9 फीसदी घटकर 742.1 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 28.2 फीसदी बढ़कर 49.4 करोड़ रुपये और मार्जिन 5.1 फीसदी से बढ़कर 6.6 फीसदी हो गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.