DMart, NCC, Wockhardt समेत दिन भर फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!
11 जुलाई को बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. TCS के तिमाही नतीजों के आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिसका असर बाजार पर देखने को मिला था. आज कई ऐसे शेयर हैं जो खबरों के दम पर दिन भर फोकस में रह सकते हैं.

Trending Stocks: शेयर बाजार में 14 जुलाई का दिन कई बड़ी कंपनियों के लिए खास हो सकता है. जहां कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी, वहीं कई कंपनियों को मिले नए ऑर्डर, अधिग्रहण, निवेश और बिजनेस स्ट्रैटेजी में बदलाव की वजह से उनके शेयरों में तेजी या गिरावट देखने को मिल सकती है. निफ्टी 25,000 के करीब खड़ा है. हालांकि सेंसेक्स ने अपना 83,000 का लेवल तोड़ दिया है. वहीं, दूसरी तरफ ट्रंप के टैरिफ से दुनिया भर के बाजारों में उथल-पुथल मचा हुआ है. इसके अलावा आज कई शेयर ऐसे हैं जो खबरों के चलते हलचल दिखा सकते हैं.
NCC
NCC लिमिटेड को मुंबई मेट्रो लाइन-6 के लिए एक बड़ा ठेका मिला है. कंपनी को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) से 2,269 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ठेका मुंबई मेट्रो लाइन 6 के पैकेज 1-CA-232 के लिए है.
RITES
राइट्स लिमिटेड को कर्नाटक में 46.82 करोड़ रुपये का काम मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य के विभिन्न इलाकों में सरकारी कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा. यह काम केंद्र सरकार की PM USHA योजना के तहत किया जाएगा.
Wockhardt
दवा कंपनी वॉकहार्ट ने अमेरिकी जेनरिक दवाओं के बाजार से पूरी तरह बाहर निकलने का फैसला लिया है. यह रणनीतिक कदम कंपनी की इनोवेशन-ड्रिवन दवाओं पर फोकस बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
Gland Pharma
ग्लैंड फार्मा की पाशमाइलारम यूनिट को डेनमार्क की दवा नियामक एजेंसी से गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) सर्टिफिकेशन मिला है. यह यूनिट इंजेक्शन, इन्फ्यूजन और इनहेलेशन फॉर्म्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है.
HUL
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने साफ किया है कि रितेश तिवारी कंपनी में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-फाइनेंस, आईटी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में कार्यरत रहेंगे.
HFCL
HFCL ने अपने फाइबर केबल उत्पादन की क्षमता को 1.73 मिलियन फाइबर किलोमीटर प्रति वर्ष से बढ़ाकर 19.01 मिलियन कर दिया है. यह विस्तार हैदराबाद और गोवा में 125.55 करोड़ रुपये के निवेश से किया जाएगा. इससे कंपनी को अमेरिका और यूरोप में बढ़ती मांग का लाभ मिलेगा.
Authum Investment
ऑथम इन्वेस्टमेंट को Katra Ayurveda में 14.96 फीसदी हिस्सेदारी और Katra Phytochem में 60.95 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. इसके लिए प्रति शेयर 558.65 रुपये और 171.5 रुपये के भाव पर समझौता हुआ है.
Allcargo Terminals
कंपनी की जून 2025 में कंटेनर वॉल्यूम 48,700 TEUs रही, जो मई 2025 के मुकाबले 4.5 फीसदी कम है.
BEML
BEML के बोर्ड की बैठक 21 जुलाई को होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
Indegene
इंडीजीन ने एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जो जनरेटिव एआई (GenAI) का इस्तेमाल कर मेडिकल राइटिंग को ऑटोमेट करेगा. इससे क्लिनिकल, रेगुलेटरी और रिसर्च डॉक्यूमेंट्स बनाना आसान होगा.
आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
- HCL Technologies
- Ola Electric Mobility
- Tata Technologies
- Tejas Networks
- Rallis India
- Nelco
- Kesoram Industries
- Authum Investment
- Sambhv Steel Tubes
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ बाजार, IT इंडेक्स सबसे अधिक टूटा; इन शेयरों में तेजी

बाप रे! 19 दिनों से लगातार अपर सर्किट में है ये स्मॉल-कैप स्टॉक, एक साल में दिया 480% से ज्यादा रिटर्न

Groww जल्द लॉन्च करेगा प्रोफेशनल ट्रेडर्स के लिए नया ट्रेडिंग टर्मिनल ‘915’, जानें किसको होगा सीधा फायदा
