अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी, एप्पल 7 फीसदी उछला… एनवीडिया समेत टेक स्टॉक्स चढ़े
US Market Today: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को अपने कठोर टैरिफ से छूट देने की घोषणा की. इसके बाद आज के कारोबार में टेक स्टॉक में बंपर तेजी आई. लगातार आई गिरावट के बाद अमेरकी बाजार में रिकवरी की आहट सुनाई दी है.

US Market Today: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में खुले. लगभग सभी इंडेक्स में तेजी नजर आई. टेक हेवी नैस्डैक में 2 फीसदी से अधिक का उछाल देखने मिला. निवेशकों ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर को टैरिफ से छूट देने के व्हाइट हाउस के कदम पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. ओपनिंग बेल बजते ही डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 333.4 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 40,546.15 पर पहुंच गया. एसएंडपी 500 78.6 अंक या 1.47 फीसदी बढ़कर 5,441.96 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 396.0 अंक या 2.37 फीसदी उछलकर 17,120.442 पर पहुंच गया.
क्यों आई शेयरों में तेजी?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को अपने कठोर टैरिफ से छूट देने की घोषणा की. इसके बाद बाद वॉल स्ट्रीट पर ऐप्पल और एनवीडिया जैसे टेक स्टॉक में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली. ऐप्पल के शेयरों में 7 फीसदी की उछाल आई, एनवीडिया में 2.3 फीसदी की तेजी आई, डेल टेक्नोलॉजीज में 5.9 फीसदी चढ़ा. बॉन्ड मार्केट में, 10-वर्षीय ट्रेजरी पर यील्ड वापस 4.40 फीसदी पर आ गई.
हिल गए हैं दुनियाभर के बाजार
रविवार को ट्रंप ने कहा था कि वह अगले सप्ताह इंपोर्ट किए जाने वाले सेमीकंडक्टर पर टैरिफ दर की घोषणा करेंगे, जिससे बाजार में खलबली मची हुई है. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर ने दुनिया भर के वित्तीय बाजारों को हिलाकर रख दिया है.
अस्थायी छूट
अस्थायीअमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने शुक्रवार को कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए टैरिफ में छूट की घोषणा की, लेकिन रविवार को अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड ल्यूटनिक और राष्ट्रपति ने कहा कि यह छूट अस्थायी है. इस सेक्टर पर एक अलग, स्पेशल शुल्क लॉर्न्ग टर्म योजना में लगाने की दिशा में प्रोसेस के तहत एक कदम है.
जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के ट्रेडिंग डेस्क ने सोमवार की सुबह कहा कि टेक स्टॉक राहत रैली का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, जिसे इस बार अस्थिरता के खत्म होने के साथ एक से अधिक सेशन तक चलने की संभावना है.
Latest Stories

Nokia ने बेचा हिस्सा, Goldman Sachs ने खरीदा; सोमवार को फोकस में रहेंगे Vodafone Idea के शेयर

भाव 30 रुपये से भी कम, कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Gensol Engg: 12 दिन से कंपनी के शेयर फ्री-फॉल मूड में, हिरासत में प्रमोटर; SEBI की कार्रवाई से मचा बवाल
