Vedanta Dividend: प्रत्येक शेयर पर मिलेंगे 8.5 रुपये, चौथे अंतरिम लाभांश को बोर्ड की मंजूरी
माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने इस साल चौथी बार अंतरिम लाभांश का ऐलान किया है. कंपनी प्रत्येक शेयर पर 8.5 रुपये का कैश डिविडेंड देगी. बोर्ड की तरफ से शेयरधारकों को डिविडेंड के तौर पर 3,324 करोड़ रुपये वितरित करने की मंजूरी दी है.
माइनिंग सेक्टर की दिग्गज वेदांता ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के चौथे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है. कंपनी अपने लाभ में 3,324 करोड़ रुपये लाभांश के तौर पर शेयरधारकों को वितरित करेगी. 16 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में वेदांता ने यह जानकारी दी है.
कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा वेदांता लिमिटेड के बॉर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 को हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य पर 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के चौथे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है. इस तरह कंपनी अपने लाभ का 3,324 करोड़ रुपये शेयरधारकों को वितरित करेगी. वेदांता ने कहा कि लाभांश के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 24 दिसंबर, 2024 होगी और अंतरिम लाभांश का भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा.
वेदांता लिमिटेड ने सितंबर तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान कहा था कि वेदांता रिसोर्सेज की रिफाइनेंसिंग को देखते हुए पेरेंट एंटिटी पर भविष्य में सिंगल डिजिट कॉस्ट होगी, जिसमें इंटरेस्ट लायबिलिटीज को ब्रांड फीस से कवर किया जाएगा, जबकि मूलधन को रेगुलर डिविडेंड से फाइनेंस किया जाएगा. कंपनी के सीएफओ अजय गोयल ने 8 नवंबर को कहा था कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि भविष्य में कंपनी स्व-वित्तपोषित होगी.
कैसा रहा शेयर का हाल
वेदांता के शेयरों में 16 दिसंबर को 1.15% की गिरावट आई. हालांकि, कंपनी का स्टॉक इस साल में अब तक 100 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. इसके अलावा डिविडेंड अलग से मिला है. कंपनी के शेयर प्राइस में हुई जोरदार बढ़ोतरी से कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.9 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. कंपनी ने सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए 4,350 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बुक किया है.
इस साल अब तक कितना डिविडेंड दिया
इस साल वेदांता ने चौथी बार डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी इससे पहले मई, अगस्त और सितंबर में भी डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. सबसे ज्यादा 20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड सितंबर में देने का ऐलान किया था.
रिकॉर्ड डेट | डिविडेंड (प्रति शेयर/रुपये) |
24 दिसंबर, 2024 | 8.5 |
10 सितंबर, 2024 | 20 |
2 अगस्त, 2024 | 4 |
24 मई, 2024 | 11 |