Waaree Energies पर विदेशी निवेशक फिदा, डबल कर दी हिस्सेदारी, मार्केट कैप एक लाख करोड़ के पार
Waaree Energies Ltd में सितंबर 2025 तक FII की हिस्सेदारी तेजी से बढ़कर 6.4 फीसदी हो गई है. मार्च में यह केवल 0.7 फीसदी थी. वहीं, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी मामूली गिरकर 64.2 फीसदी रह गई. DII की हिस्सेदारी लगभग स्थिर 2.8 फीसदी रही. विदेशी निवेशक कंपनी के सोलर एनर्जी सेक्टर और लॉन्ग टर्म ग्रोथ में भरोसा जता रहे हैं.
Waaree Energies Ltd के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में सितंबर 2025 तक बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII की हिस्सेदारी में तेजी आई है, जबकि प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में मामूली गिरावट आई है. घरेलू संस्थागत निवेशकों DII का योगदान लगभग स्थिर रहा है. विदेशी निवेशक Waaree Energies के विकास और सोलर एनर्जी सेक्टर में भविष्य को लेकर भरोसा जता रहे हैं.
FII ने दोगुना की हिस्सेदारी
सितंबर 2025 में FII की हिस्सेदारी 6.4 फीसदी तक पहुंच गई है. जून 2025 में यह केवल 2.7 फीसदी थी, और मार्च 2025 में 0.7 फीसदी थी. यह लगातार बढ़ती हिस्सेदारी दिखाती है कि विदेशी निवेशकों ने कंपनी में मजबूत रुचि दिखाई है. Waaree Energies की स्थिर वित्तीय स्थिति और सोलर एनर्जी सेक्टर में तेजी ने निवेशकों का आकर्षण बढ़ाया है.
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में मामूली गिरावट
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी सितंबर 2025 में 64.2 फीसदी रही. यह पिछले कुछ तिमाहियों की तुलना में थोड़ी कम है. प्रमोटर्स ने निवेशकों को अवसर देने के लिए अपनी हिस्सेदारी में मामूली कटौती की है. कंपनी की लॉन्ग टर्म योजना और डेवलपमेंट को देखते हुए यह बदलाव बाजार में सकारात्मक संकेत देता है.
DII की हिस्सेदारी स्थिर
DII की हिस्सेदारी में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. सितंबर 2025 में कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 2.8 फीसदी रही. जून 2025 में यह 2.9 फीसदी और मार्च 2025 में 2.5 फीसदी थी. DII का स्थिर योगदान कंपनी की शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर को मजबूत बनाए रखता है और निवेशकों के लिए भरोसे का संकेत देता है.
अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का भरोसा
FII की बढ़ती हिस्सेदारी दिखाती है कि अंतरराष्ट्रीय निवेशक Waaree Energies के कमर्शियल मॉडल और सोलर एनर्जी में लंबी अवधि में कंपनी को लेकर आश्वस्त हैं. विदेशी निवेशक कंपनी में निवेश बढ़ाकर इसके विस्तार और स्थिरता में योगदान दे रहे हैं. जानकारों का कहना है कि प्रमोटर्स की मामूली हिस्सेदारी में कमी और FII की बढ़ती हिस्सेदारी से कंपनी में विदेशी निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है. यह ट्रेंड आने वाले समय में शेयर के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिका ट्रेड डील की खबर से झूम उठे IT स्टॉक्स, इंफोसिस, HCL से लेकर TCS तक में तेजी, रॉकेट बना आईटी इंडेक्स
कंपनी के शेयरों में तेजी
Waaree Energies Ltd का शेयर आज 23 अक्टूबर को 2.06 फीसदी की तेजी के साथ 3,587 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 1,03,185 करोड़ रुपये है. इस समय शेयर का हाई 3,865 रुपये और लो 1,809 रुपये रहा. कंपनी का स्टॉक P/E 38.2 है, जबकि ROCE 34.9 फीसदी और ROE 27.4 फीसदी दर्ज किया गया है. इसने पिछले 3 साल में 43 फीसदी की रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.