रोड-हाइवे बनाने वाली ये कंपनी जुटाएगी ₹1000 करोड़, 16% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर, मिले हैं 2 बड़े प्रोजेक्ट
वेलस्पन एंटरप्राइजेज के शेयरों में बुधवार को 9% से अधिक की तेजी देखी गई, जब बोर्ड ने 1,000 करोड़ रुपये के प्रेफरेंस वारंट जारी करने का फैसला किया. कंपनी को हाल ही में 7,300 करोड़ और 3,145 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट मिले. हालांकि, Q1 FY26 में सेल्स और मुनाफे में कमी आई. कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, विशेष रूप से रोड और वॉटर सेक्टर में एक्टिव है.
Welspun Enterprises Share: बुधवार को इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Welspun Enterprises के शेयरों में 9 फीसदी से अधिक की तेजी आई. इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का एक फैसला था. इस फैसले में बोर्ड ने 1,000 करोड़ रुपये की प्रेफरेंस वारंट जारी करके पैसे जुटाने का फैसला मंजूर किया. 7,790 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों ने इंट्राडे हाई 578.30 रुपये तक पहुंचा. हालांकि कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 16 फीसदी के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. वेलस्पन एंटरप्राइजेज का 52 वीक हाई 655 रुपये है. हालांकि गुरूवार को शेयरों में बुधवार जैसी तेजी देखने को नहीं मिल रही है.
1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 1,90,47,619 वारंट जारी करके पैसे जुटाने का ऐलान किया. हर वारंट से 1 इक्विटी शेयर मिलेगा, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये है और इश्यू प्राइस 525 रुपये है. कंपनी कुल 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह प्रेफरेंशियल इश्यू प्राइवेट प्लेसमेंट पर होगा. इसके लिए कंपनी के सदस्यों की मंजूरी जरूरी है. 7 नवंबर 2025 को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग होगी. कुल वारंट में से 71,23,809 प्रमोटर को मिलेंगे. बाकी 62.57 फीसदी नॉन-प्रमोटर पब्लिक को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Market Outlook 16 Oct: निफ्टी 4 हफ्ते की ऊंचाई पर, 25500 के पार ब्रेकआउट की तैयारी, जानें एक्सपर्ट की राय
कंपनी को मिले 2 बड़े प्रोजेक्ट
हाल की बीएसई फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को दो ऑर्डर मिले हैं. पहला 7,300 करोड़ रुपये का और दूसरा 3,145 करोड़ रुपये का. पहला ऑर्डर महाराष्ट्र में 6-लेन एलिवेटेड हाईवे कॉरिडोर बनाने और मौजूदा सड़क सुधारने का है. यह डीएफबीओटी (टोल) मोड पर है, 29 साल की कंसेशन पीरियड के साथ और 4 साल में पूरा होगा. दूसरा ऑर्डर पंजरापुर, महाराष्ट्र में 910 एमएलडी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का है. इसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रुमेंटेशन काम शामिल हैं. यह ब्रिहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का है. इसे 48 महीने में पूरा करना है. 15 साल तक इसके ऑपरेशन और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी कंपनी के पास है.
कैसा है शेयर का हाल?
गुरुवार को इसके शेयर में मामूली तेजी आई. इस उछाल के बाद कंपनी के शेयर 564.80 रुपये पर पहुंच गया.
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने Q1 FY26 में 845 करोड़ रुपये की सेल्स की, जो पिछले Q1 FY25 की 930 करोड़ से 9.13 फीसदी कम है. पिछले साल की तुलना में मुनाफे में 2 फीसदी की कमी आई है, जिसके बाद ये 110 करोड़ से 101 करोड़ रुपये हो गया. वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड (WEL), पहले वेलस्पन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी, 2.7 बिलियन यूएसडी वाले वेलस्पन ग्रुप का हिस्सा है. कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करती है. इंफ्रास्ट्रक्चर में, WEL रोड और वॉटर सेक्टर पर फोकस है. कंपनी का मुख्य फोकस हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) प्रोजेक्ट्स पर है, लेकिन BOT-टोल और EPC स्पेस में भी वैल्यू बढ़ाने वाले प्रोजेक्ट लेती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.