
इंडियन मार्केट को लेकर क्या है क्रिस्टोफर वुड की भविष्यवाणी, जानें पूरी कहानी
ग्लोबल इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट क्रिस्टोफर वुड ने भारतीय शेयर बाजार के लिए अगले साल पॉजिटिव संकेत दिखाए हैं. वुड का मानना है कि अगर नॉमिनल जीडीपी (Nominal GDP) ग्रोथ में सुधार देखने को मिलता है तो बाजार को मजबूत बढ़त मिल सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से की जाने वाली नीतिगत पहल (policy measures) और रिजर्व बैंक की ओर से संभावित मौद्रिक सहजता (monetary easing) अर्थव्यवस्था को जरूरी गति दे सकती है. इन कदमों से कॉर्पोरेट अर्निंग्स में सुधार और निवेशकों के भरोसे को बल मिलेगा, जो शेयर बाजार को ऊपर ले जाने में मदद करेगा. वुड का यह आकलन ऐसे समय आया है जब भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक मंदी के दबाव और घरेलू चुनौतियों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है. उनका मानना है कि सही नीतिगत समर्थन और ग्रोथ पिक-अप के साथ भारत इक्विटी मार्केट्स में आकर्षक रिटर्न्स का अवसर पैदा कर सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी.
More Videos

आईफोन 17 लॉन्च से Redington शेयर में धमाका! 5 दिन में आया 28 फीसदी का रिटर्न

Vodafone Idea AGR केस: सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, सरकार ने दिया बचाव का संकेत

स्टॉक मार्केट न्यूज: Reliance छोड़ Adani पर बड़ा दांव! Chris Wood का चौंकाने वाला कदम
