शेयर बाजार में निवेश का जान लें फॉर्मूला, नौसिखिए निवेशकों को होगा कम नुकसान!

लोगों को पता है कि शेयर बाजार में जोखिम है फिर भी उन्हें ये बेहतर लगता है. क्योंकि इसके जरिये वह बेहतर रिटर्न अर्जित कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में हाथ आजमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद मददगार हो सकती है.

शेयर बाजार क्या है? Image Credit: freepik

आज के समय में शेयर बाजार में लोगों की रुचि लगातार बढ़ती जा रही है. य़ही कारण है कि लगातार डीमैट खातों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज के समय में भारत में 12.4 करोड़ डीमैट खाते चालू हैं. लोगों को पता है कि शेयर बाजार में जोखिम है फिर भी उन्हें ये बेहतर लगता है. क्योंकि इसके जरिये वह बेहतर रिटर्न अर्जित कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में हाथ आजमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद मददगार हो सकती है.


शेयर बाजार क्या है?


शेयर बाजार स्टॉक खरीद- बिक्री करनेवाला एक मंच होता है. शेयरों की यह खरीद-बिक्री स्‍टॉक एक्‍सचेंजों के जरिये की जाती है. यहां अगर आप किसी शेयर को 100 रुपये के भाव पर खरीदते हैं और उसे 120 में बेचते हैं तो आपको लगभग 20 रुपये का मुनाफा होता है. इसमें से कुछ ब्रोरेज चार्ज और कुछ टैक्स भी कट जाता है. शेयर बाजार में शेयर के साथ बांड, डेरिवेटिव, विदेशी मुद्रा आदि का भी व्यापार होता है. भारत में प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) हैं. एनएसई और बीएसई लिस्टेड शेयर्स के भाव में कुछ पैसों का अंतर होता है. जैसे अगर कोई शेयर 100 रुपये का भाव NSE पर है तो 99.50 के आस पास कारोबार करते नजर आएगा.
शेयर बाजार में निवेश की प्रक्रिया- शेयर बाजार में निवेश के कई सारे चरण होते है लेकिन नीचे हम आपको सबसे आसान तरीका बताएंगे. जिससे आप आसानी से शेयर बाजार ने निवेश की प्रक्रिया को समझ सकेंगे.


एक साफ सुथरे छवि वाले ब्रोकर का चयन


जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि जिस ब्रोकर का चयन कर रहें है उसका छवि तो साफ है. किसी प्रकार का कोई विवाद तो नही है या उसकी विश्वसनीयता पर कोई सवाल तो खड़ा नहीं है. ऐसा करने से आप भविष्य में होने वाले परेशानियों से बच सकते हैं. आज के समय में बाजार में बहुत सारे ब्रोकर मौजूद हैं जैसे आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज, ग्रो, कोटक सिक्‍योरिटीज, एक्सिस सिक्‍योरिटीज, अपस्‍टॉक्‍स आदि.


डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलें


शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ट्रेडिंग और एक डीमैट एकाउंट होने चाहिए. जिसके लिए आपको अपने ब्रोकर के पास केवाईसी होता है. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड और एक बैंक खाता की जरूरत होती है. जब आप किसी शेयर को खरीदते हैं तो इस डीमैट खातें में आपका शेयर दिखाई देता है. इस खाते के रखरखाव के लिए आपको अपने ब्रोकर को कुछ शुल्क देने होते हैं. आपके शेयर इलेक्ट्रानिक रुप में होते हैं.


निवेश के लिए स्टॉक का चयन


शेयर बाजार में निवेश करते समय सबसे महत्वपूर्ण स्‍टॉक का चयन होता है. अक्सर लोग यहां गलती करते हैं किसी के कहने पर किसी भी स्टॉक में पैसे लगा देतें हैं और बाद में उन्‍हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. आजकल तमाम ऐसी फर्जी ऐड के जरिए स्टॉक बताया जाता है. जरुरी है कि जब भी शेयर बाजार में पैसा लगाएं उससे पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरुर लें.


स्टॉपलॉस का प्रयोग जरुरी


अगर आप बाजार में नये हैं या पहले से यह बेहद आवश्यक है कि स्टॉपलॉस का ध्‍यान रखें. स्‍टॉपलास नुकसान झेलने की आपकी सीमा है. मान लीजिए आपने 100 रुपये का शेयर आपने खरीदा और आप उस पर अधिकतम 10 रुपये का नुकसान सह सकते हैं. ऐसे में आप 90 रुपये का स्‍टॉपलॉस लगाते हुए चलें. नए निवेशक यहीं गलती करते है. बिना स्टॉपलॉस लगाए शेयर खरीद लेते हैं जिससे उन्हें ज्यादा का नुकसान हो जाता है. फिर पछताने के अलावा कुछ नही बचता.


प्रॉफिट बुक करें


कहते हैं ना लालच बुरी बला है ये कहावत यहां सटीक बैठता है. नए या पुराने निवेशक जिन्हें प्रॉफिट हो रहा होता है उन्हें ये लगता है और फायदा होगा इस लालच में वह अपने प्रॉफिट के साथ साथ अपना मूलधन भी गवां देते हैं, इसका आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए.