
क्या है रिलायंस कम्युनिकेशंस की कहानी, जिसमें फंस गए अनिल अंबानी!
अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCom) एक बार फिर चर्चा में है. यह टेलीकॉम कंपनी कभी भारत में निवेशकों की पसंदीदा हुआ करती थी. इसके शेयरों ने कई लोगों को मुनाफा दिलाया था, लेकिन अब यह बुरी तरह गिर चुका है. पहले यह मल्टीबैगर था, मगर अब यह मल्टीबेगर बन गया है. अगर किसी ने 18 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी कीमत सिर्फ 210 रुपये रह जाती, यानी 99.8 फीसदी की गिरावट. पैसों को एक ग्रुप कंपनी के अकाउंट में डालकर आगे ट्रांसफर किया गया. इन ट्रांसफर को क्यों किया गया इसकी कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई. RCom,RITL और RTL ने ₹41,863 करोड़ के इंटर-कॉरपोरेट ट्रांजैक्शन किए. ₹28,421 करोड़ कहां इस्तेमाल हुआ इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है.
nRwFGMH6
More Videos

IT Sector Stocks में हो सकता है नुकसान, Auto Ancillary Sector में है निवेश का शानदार मौका!

Anil Ambani की Rcom फिर से फंसी संकट में, SBI ने उठाया कंपनी पर बड़ा कदम

RBL Bank में बिक सकती है 20 प्रतिशत हिस्सेदारी, Emirates NBD कर सकता है बड़ा निवेश
