टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर क्यों बना रॉकेट, TCS ने ऐसा क्या किया कि 15 फीसदी उछल गया स्टॉक?
Tata Communications shares: टाटा कम्युनिकेशंस के मौजूदा ग्लोबल डेटा सॉल्यूशन पोर्टफोलियो के साथ तालमेल बिठाते हुए, इस शेयर के डीसी-टू-डीसी (डेटा सेंटर-टू-डेटा सेंटर) कनेक्टिविटी बिजनेस में भी तेजी देखी जा सकती है. पिछले छह सत्रों में यह तेजी लगभग 21 फीसदी की बढ़त दर्शाती है.
Tata Communications Shares: टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर शुक्रवार 10 अक्टूबर को 14.8 फीसदी की बढ़त के साथ 1,948 रुपये पर पहुंच गए और एनएसई पर सबसे अधिक तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में शामिल हो गए. शेयर को लेकर बढ़ते आशावाद के बीच निवेशकों ने भारी मात्रा में निवेश किया. पिछले छह सत्रों में यह तेजी लगभग 21 फीसदी की बढ़त दर्शाती है. कारोबार में तेजी साफ दिखाई दी, 35.86 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ और 657.42 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
बीएसई पर दोपहर तक लगभग 3 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो लगभग दो महीनों में सबसे अधिक और 20 दिनों के औसत 65,000 शेयरों से काफी ज्यादा था.
निवेशकों का बढ़ता भरोसा
टाटा कम्युनिकेशंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 53,722.50 करोड़ रुपये रहा, जो इस बड़ी टेलीकॉम और क्लाउड सॉल्यूशन प्रोवाइडर में निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है.
शेयर में क्यों आई तेजी?
यह उछाल टीसीएस द्वारा अगले पांच से सात वर्षों में 1 गीगावाट की AI-ऑपरेटेड डेटा सेंटर क्षमता डेवलप करने की योजना की घोषणा के बाद आया है. मार्केट के जानकारों का कहना है कि अपनी मजबूत डेटा कनेक्टिविटी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क के साथ, टाटा कम्युनिकेशंस इसकी बड़ी बेनिफिशियरी हो सकती है.
टाटा समूह क्या कर प्लान?
टाटा कम्युनिकेशंस के मौजूदा ग्लोबल डेटा सॉल्यूशन पोर्टफोलियो के साथ तालमेल बिठाते हुए, इस शेयर के डीसी-टू-डीसी (डेटा सेंटर-टू-डेटा सेंटर) कनेक्टिविटी बिजनेस में भी तेजी देखी जा सकती है. टीसीएस प्रबंधन ने अपनी दूसरी तिमाही की इनकम कॉल के दौरान, टाटा समूह की अन्य कंपनियों के साथ तालमेल के संकेत दिए, जिससे यह उम्मीद और पुख्ता हुई कि टाटा कम्युनिकेशंस उभरते एआई और डेटा सेंटर इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.
टेक्निकल फ्रंट पर स्टॉक
टेक्निकल मोर्चे पर टाटा कम्युनिकेशंस अपने सभी आठ प्रमुख सिंपल मूविंग एवरेज (5-डेज, 10-डेज, 20-डेज, 30-डेज, 50-डेज, 100-डेज, 150-डेज और 200-डेज) से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म चार्ट तक मजबूत तेजी का संकेत देता है,
रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 62.9 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट है और न ही ओवरसोल्ड, जबकि मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस (MACD) 10.1 पर सेंटर और सिग्नल लाइनों से ऊपर बना हुआ है, जो चल रहे अपट्रेंड को मजबूत कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.