इन 5 कारणों से कांप उठा बाजार, निवेशकों में हाहाकार!

आज भारतीय शेयर बाजार में भयंकर गिरावट देखी जा रही है. जिससे निवेशकों में त्राहीमाम मचा हुआ है. आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स-निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार को तबाह कर दिया है. निवेशकों में हाहाकार मचा हुआ है. आइए आपको इस गिरावट के पीछे के 5 कारण बताते हैं.

खराब तिमाही नतीजे

शेयर बाजार में तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है. परिणाम उम्मीद के मुताबिक नही आ रहे है. जिसके बाद उन शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है.

विदेशी निवेशकों की नॉन स्टॉप बिकवाली

विदेशी निवेशक( FIIs) लगातार भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं जिसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. पिछले एक हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने 20 हजार करोड़ की निकासी की है.

ग्लोबल मार्केट मे भी गिरावट

एशियन मार्केट सहित अमेरिकी बाजार में बीते दिन गिरावट देखी गई. जिसका प्रतिक्रिया में बाजार गिरावट में खुला और सेकेंड हाफ जाते-जाते बिकवाली का सिलसिला कुछ ज्यादा ही हावी हो गया.

खुदरा महंगाई के आंकड़े

कल अक्टूबर के खुदरा महंगाई आंकडे आए थे. जिसमें खुदरा महंगाई दर 6.21 फीसदी पर आ गया है. जिसमें बढ़ोतरी हुई है. जिससे बाजार डरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में रॉकेट बने ये 5 शेयर, निवेशकों की मौज ही मौज!

रुपया में कमजोरी

अमेरिकी डॉलर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर आ गया है. रुपया लगातार कमजोर हो रहा है. निवेशक डॉलर की मजबूती को लेकर काफी चिंतित है. जिसकी प्रतिक्रिया से बाजार थर्राता दिख रहा है.

एक्सपर्ट ने बताई बड़ी बात

लक्ष्मीश्री इनवेस्ट एंड सेक्योरिटी के अंशुल जैन ने मनी9लाइव को बताया कि इस गिरावट में अभी फ्रेश खरीदारी से बचना चाहिए. 2025 तक मिड कैप और स्माल कैप शेयरों से दूर रहने की सलाह है. साथ ही बताया कि अगर बाजार ऐसे ही रहा तो आने वाले समय में मिड कैप और स्माल कैप के शेयर 20-40 फीसदी टूटते दिख सकते हैं. इस दौरान लार्ज कैप के शेयरों में मौका देखना है.