सेल्स और प्रॉफिट में मजबूत उछाल, ये हैं तेजी से बढ़ते मेटल स्टॉक्स; आप भी कर सकते हैं वॉचलिस्ट में शामिल
भारत का मेटल और माइनिंग सेक्टर इस समय मजबूत ग्रोथ फेज में है. इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल डिमांड और पावर व सीमेंट सेक्टर की जरूरतों ने मेटल कंपनियों को नई रफ्तार दी है. हाल के वर्षों में कुछ मेटल स्टॉक्स ने सेल्स और प्रॉफिट में शानदार उछाल दर्ज किया है.
Metal stocks India: भारत इस समय मेटल और माइनिंग सेक्टर के मामले में ग्लोबल सेंटर स्टेज पर खड़ा नजर आ रहा है. देश दुनिया के बड़े मेटल और मिनरल प्रोड्यूसर में शामिल है और आने वाले वर्षों में इस सेक्टर की ग्रोथ और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ती मांग, बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपेंशन, साथ ही पावर और सीमेंट सेक्टर के विस्तार ने मेटल कंपनियों के लिए मजबूत ग्रोथ का रास्ता खोल दिया है. सरकार के इंफ्रा पुश के चलते यह सेक्टर इस समय बूम फेज में माना जा रहा है. ऐसे में निवेशकों की नजर उन मेटल स्टॉक्स पर है, जिन्होंने हाल के वर्षों में सबसे तेज सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है.
Jain Resource Recycling
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Jain Resource Recycling का है. यह कंपनी नॉन-फेरस मेटल्स के रीसाइक्लिंग और मैन्युफैक्चरिंग में काम करती है, जिसमें लीड, कॉपर, एल्यूमिनियम और टिन इंगोट्स शामिल हैं. कंपनी का बिजनेस मॉडल वर्टिकली इंटीग्रेटेड है, यानी स्क्रैप सोर्सिंग से लेकर हाई-क्वालिटी रीसाइक्ल्ड मेटल प्रोडक्ट बनाने तक पूरा काम खुद करती है.
Jain Resource Recycling 20 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है और इसके प्लांट चेन्नई पोर्ट के पास स्थित हैं, जिससे लॉजिस्टिक कॉस्ट कम होती है. equitymaster के मुताबिक, बीते 3 सालों में कंपनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट में क्रमशः 36 फीसदी और 37 फीसदी की सीएजीआर ग्रोथ दर्ज की गई है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 4.16 फीसदी बढ़कर 422.25 रुपये पर पहुंच गया.
Welspun Corp
Welspun Corp अब सिर्फ पाइप बनाने वाली कंपनी नहीं रह गई है, बल्कि यह एक डाइवर्सिफाइड प्लेयर बन चुकी है. कंपनी लाइन पाइप्स, डक्टाइल आयरन पाइप्स, स्टेनलेस स्टील बार्स, रीबार्स और प्लास्टिक पाइप्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. equitymaster के मुताबिक, इसका ऑर्डर बुक करीब 190 अरब रुपये का है और यह भारत के साथ-साथ विदेशों में भी मजबूत मौजूदगी रखती है. बीते 3 सालों में कंपनी की सेल्स 29 फीसदी और नेट प्रॉफिट 62 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ी है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.88 फीसदी बढ़कर 806.35 रुपये पर पहुंच गया.
APL Apollo Tubes
APL Apollo Tubes भारत की प्रमुख ब्रांडेड स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शामिल है. कंपनी के पास 1,500 से ज्यादा प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो है, जिनका इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन, सोलर प्लांट्स, इरिगेशन और इंजीनियरिंग सेक्टर में होता है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 3.6 मिलियन टन है और देशभर में मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मौजूद है. कंपनी आने वाले वर्षों में नए प्लांट्स और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है, जिससे मार्जिन और रिटर्न रेशियो में सुधार की उम्मीद है. शुक्रवार को इसका शेयर 1.93 फीसदी गिरकर 1,931.90 रुपये पर पहुंच गया.
Lloyds Metals
Lloyds Metals स्पॉन्ज आयरन, पावर जेनरेशन और माइनिंग में सक्रिय है. यह भारत की बड़ी आयरन ओर मर्चेंट माइनर्स में से एक है. महाराष्ट्र के सूरजगढ़ क्षेत्र में कंपनी के पास लंबी अवधि की माइनिंग लीज है, जो 2057 तक वैध है. बीते 3 सालों में कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में क्रमशः 113 फीसदी और 146 फीसदी की सीएजीआर ग्रोथ दर्ज हुई है. कंपनी अगले 3 से 4 सालों में कर्ज मुक्त बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.27 फीसदी गिरकर 1,348.80 रुपये पर पहुंच गया.
Venus Pipes & Tubes
Venus Pipes & Tubes स्टेनलेस स्टील पाइप्स, शीट्स और बार्स के मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में काम करती है. इसका इस्तेमाल केमिकल्स, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग सेक्टर में होता है. कंपनी की इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी कच्छ में स्थित है. बीते 3 सालों में कंपनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट क्रमशः 35 फीसदी और 43 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ी है. शुक्रवार को इसके शेयर में 3.93 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 1,206.80 रुपये पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: नए साल में म्यूचुअल फंड की बहार, एक हफ्ते में खुलेंगे 8 नए NFOs; JioBlackRock से लेकर Groww तक हैं शामिल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
क्या लगेज इंडस्ट्री की ‘Indigo’ बन पाएगी Safari? ब्रोकरेज ने गिनाईं लीडर बनने की शर्तें, हाई से 19.5% नीचे है स्टॉक
Mazagon Dock या Cochin Shipyard नहीं, ये 3 शिपबिल्डिंग कंपनियां कर सकती हैं धमाल, 2 लाख करोड़ के ऑर्डर पर नजर, 1000% तक रिटर्न
कर्जमुक्त होते ही भागा शेयर, 48 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक, भाव ₹100 से कम
