LIC के शेयरों में ताबड़तोड़ रैली, ब्रोकरेज ने बताया कहां तक जाएगा भाव? कंपनी देगी डिविडेंड!

LIC के शेयरों ने पिछले कुछ दिनों में शानदार तेजी दिखाई है. 28 मई को गिरते बाजार में भी इस शेयर ने 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई. अब कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस YES Securities ने LIC को लेकर अपनी ‘ADD’ रेटिंग बरकरार रखी है.

LIC. Image Credit: Canva

LIC Share Price Target: 28 मई को बाजार में गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट में भी LIC के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली, इस दौरान कंपनी के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा उछल गए, जिसके बाद शेयर 948 रुपये के भाव तक पहुंच गये. बीते एक महीने में इसमें 18 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. शेयर अपने एक साल के लो से 30 फीसदी उछल चुका है. आइए इस तेजी के पीछे की वजह जानते हैं.

तेजी के पीछे की वजह?

LIC ने 27 मई को Q4FY25 के नतीजे जारी किए थे. कंपनी ने इस तिमाही में 19,013 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में हुए 13,763 करोड़ रुपये के मुनाफे से लगभग 38 फीसदी अधिक है. इसके अलावा LIC ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 12 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा भी की है. कंपनी ने यह जानकारी बीएसई को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में दी. हालांकि, मुनाफा बढ़ने के बावजूद प्रीमियम इनकम में गिरावट देखने को मिली. चौथी तिमाही में LIC की नेट प्रीमियम इनकम घटकर 1.47 लाख करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1.52 लाख करोड़ रुपये थी. यानी इस मोर्चे पर कंपनी को हल्की सुस्ती का सामना करना पड़ा है.

LIC के शेयरों का हाल

28 मई को LIC के शेयर 935 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी के शेयर अपने 52-वीक हाई से 30 फीसदी उछल चुके हैं.

  • बीते एक हफ्ते में शेयर ने 10 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • एक महीने में शेयर ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • हालांकि एक साल की रेंज में इसमें 9.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

LIC के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस YES Securities ने LIC को लेकर अपनी ‘ADD’ रेटिंग बरकरार रखी है, यानी निवेशकों को इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दी गई है. उन्होंने LIC का टारगेट प्राइस 1000 रुपये प्रति शेयर रखा है.

रिकॉर्ड डेट का ऐलान

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है. इस डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.