U.S Army को ट्रेनिंग सिस्टम बेचने वाली कंपनी को देश के रक्षा मंत्रालय से मिला ₹289 करोड़ का मेगा ऑर्डर, मल्टीबैगर है स्टॉक

₹12,000 करोड़ मार्केट कैप वाली यह डिफेंस टेक कंपनी अब भारत के डिफेंस सेक्टर में अपनी पकड़ और मजबूत कर रही है. इसे रक्षा मंत्रालय से 289 करोड़ रुपये के एंटी-ड्रोन सिस्टम अपग्रेडेशन ऑर्डर मिले हैं. कंपनी का शेयर 5 साल में 1,530 फीसदी और 3 साल में 610 फीसदी रिटर्न दे चुका है.

जेन टेक्नोलॉजीज को मिला बड़ा ऑर्डर. Image Credit: Getty image

भारत की डिफेंस टेक कंपनी Zen Technologies Limited एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी ने रक्षा मंत्रालय से 289 करोड़ रुपये (GST सहित) के दो नए ऑर्डर हासिल किए हैं, जो एंटी-ड्रोन सिस्टम्स के अपग्रेडेशन से जुड़े हैं. इस खबर के बाद निवेशकों की नजरें कंपनी के शेयर पर टिक गई हैं, क्योंकि यह स्टॉक पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न देकर पहले ही मल्टीबैगर साबित हो चुका है.

डिफेंस मिनिस्ट्री से 289 करोड़ का नया सौदा

कंपनी ने बताया कि इन नए ऑर्डर्स को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दी है. ये प्रोजेक्ट्स अगले एक वर्ष में पूरे किए जाएंगे. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट किसी भी रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के अंतर्गत नहीं आता और प्रमोटर ग्रुप का इसमें कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हित नहीं है.

इन नए ऑर्डर्स के साथ, Zen Technologies ने डिफेंस सेक्टर में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, खासकर काउंटर-ड्रोन और सर्विलांस सिस्टम्स के क्षेत्र में.

शेयर बना मार्केट क स्टार परफॉर्मर

Zen Technologies का शेयर बीते कुछ वर्षों में निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हुआ है.

कंपनी का मार्केट कैप अब ₹12,000 करोड़ के पार पहुंच चुका है. यह आंकड़ा दिखाता है कि डिफेंस सेगमेंट में इनोवेशन और सरकारी ऑर्डर्स ने कंपनी की ग्रोथ को कितना तेज किया है.

कंपनी की मजबूत पकड़ और ऑर्डर बुक

Zen Technologies Limited देश की अग्रणी डिफेंस टेक कंपनियों में से एक है, जिसकी स्थापना तीन दशक पहले हुई थी. इसका R&D सेंटर हैदराबाद में है, जिसे भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है. Zen Technologies की ऑर्डर बुक 30 जून 2025 तक 754 करोड़ रुपये की रही. कंपनी के मुताबिक, नए ऑर्डर्स मिलने के बाद यह बुक और भी मजबूत होगी. कंपनी का फोकस खासकर एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी, ट्रेनिंग सिमुलेटर्स, और सर्विलांस सॉल्यूशंस पर है.

  • अब तक 1,000 से अधिक ट्रेनिंग सिस्टम्स दुनिया भर में भेजे जा चुके हैं.
  • कंपनी ने 172 से ज्यादा पेटेंट्स के लिए आवेदन किया है.

इसके क्लाइंट्स में भारत का रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर U.S. Army और Department of Defence शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.