1 अप्रैल से हटेगा 6% ‘गूगल टैक्स’, अमेरिकी टैरिफ दबाव का दिख रहा असर… Meta, X समेत इनको होगा फायदा
सरकार ने ऑनलाइन विज्ञापनों पर 6 फीसदी टैक्स को खत्म करने का प्रस्ताव दिया है. ये बदलाव साल 2025 के फाइनेंस बिल में शामिल किया गया है. अमेरिका टैरिफ को लेकर सख्त हो रहा है. इसलिए भारत ये टैक्स हटा कर नरम रुख दिखाना चाहता है.
Google Tax: यूएस टैरिफ प्रेशर को देखते हुए भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, सरकार ने ऑनलाइन विज्ञापनों पर 6 फीसदी टैक्स को खत्म करने का प्रस्ताव दिया है. ये बदलाव साल 2025 के फाइनेंस बिल में शामिल किया गया है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अमेरिका टैरिफ को लेकर सख्त हो रहा है. इसलिए भारत ये टैक्स हटा कर नरम रुख दिखाना चाहता है. ये टैक्स, साल 2016 से था.
विदेशी टेक कंपनियों पर हो रहा है असर
पिछले साल भारत ने 2 फीसदी वाला एक टैक्स हटा दिया था. यह विदेशी टेक कंपनियों जैसे गूगल, मेटा, अमेजन से लिया जाता था. टैक्स को लेकर भारत और अमेरिका के बीच थोड़ी तनातनी चल रही थी. हालांकि, लेकिन 6 फीसदी वाला टैक्स तब भी चलता रहा. अब इसे भी हटाने की बात हो रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका टैरिफ को लेकर सख्त हो रहा है. इसलिए भारत ये टैक्स हटा कर नरम रुख दिखाना चाहता है.
यह भी पढ़ें: कौन है Dream11 का मालिक, जिनका मुकेश अंबानी से है खास कनेक्शन
ये टैक्स अंतरराष्ट्रीय नियमों के हिसाब से नहीं हैं ठीक
अमेरिका ने साल 2020 में डिजिटल टैक्स की जांच की थी और कहा था कि भारत, ऑस्ट्रिया, इटली जैसे देशों के टैक्स अमेरिकी टेक कंपनियों जैसे ऐपल, गूगल, फेसबुक के खिलाफ हैं. उनका कहना था कि ये टैक्स अंतरराष्ट्रीय नियमों के हिसाब से ठीक नहीं हैं. टैक्स डिपार्टमेंट को पिछले साल के रिटर्न से इस साल के रिटर्न की जांच करने का अधिकार मिलेगा. ये सारे बदलाव टैक्स को आसान और साफ करने के लिए हैं.
वेनेजुएला से किया व्यापार तो देना होगा 25 फीसदी टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि जो देश वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदेंगे उन्हें अमेरिका के साथ व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ देना होगा. यह फैसला 2 अप्रैल से लागू होगा और भारत व चीन जैसे बड़े खरीदारों पर असर डाल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये देश वेनेजुएला से सबसे ज्यादा तेल लेते हैं. ट्रंप का यह कदम वेनेजुएला पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है. भारत साल 2024 में वेनेजुएला से करीब 2.2 करोड़ बैरल तेल खरीद चुका है. ऐसे में भारत को “सेकेंडरी टैरिफ” का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
Latest Stories
AI बन रहा साइबर ठगों का नया हथियार, जानें कैसे चोर लगा रहे लोगों को चूना, क्या है बचाव के तरीके और कैसे रहें सेफ
iOS 26.2 अपडेट हुआ जारी, iPhone को मिले नए फीचर्स, Apple Music और सेफ्टी अलर्ट्स में बड़े बदलाव
ऑनलाइन दोस्ती कर बच्चों को निशाना बना रहे साइबर ठग, फोटो-वीडियो से करते हैं ब्लैकमेल, ऐसे रहें सेफ
