ऑनलाइन फ्रॉड से निपटने के लिए एयरटेल का बड़ा कदम, लॉन्च किया ये दमदार तरीका; फ्री में मिलेगी सर्विस
एयरटेल ने साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए एक खास AI सिक्योरिटी सिस्टम शुरू किया है. यह दुनिया का पहला ऐसा सिस्टम है जो टेलीकॉम कंपनी ने बनाया है. यह सिस्टम रियल टाइम में खतरनाक और फर्जी वेबसाइट्स को ब्लॉक करता है.
Bharti Airtel: भारत में साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं. पहले OTP स्कैम और फर्जी कॉल्स आम थे, लेकिन अब फिशिंग अटैक और फर्जी वेबसाइट्स जैसे नए खतरे सामने आ रहे हैं. ऐसे में एयरटेल ने साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए एक खास AI सिक्योरिटी सिस्टम शुरू किया है. यह दुनिया का पहला ऐसा सिस्टम है जो टेलीकॉम कंपनी ने बनाया है.
यह सिस्टम रियल टाइम में खतरनाक और फर्जी वेबसाइट्स को ब्लॉक करता है. सबसे पहले इसे हरियाणा में शुरू किया गया है और जल्द ही पूरे भारत में उपलब्ध होगा. यह सिस्टम WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram, ईमेल, SMS और वेब ब्राउज़र जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर काम करता है. इससे यूजर्स को हर जगह सुरक्षा मिलती है.
कैसे काम करता है Airtel का AI सिस्टम?
Airtel का यह AI सिस्टम इंटरनेट ट्रैफिक को स्कैन करता है और दुनियाभर के खतरे की जानकारी वाले डेटाबेस से मिलान करता है. साथ ही Airtel के अपने डेटाबेस में मौजूद फर्जी वेबसाइट्स और स्कैम की जानकारी का भी इस्तेमाल करता है. अगर कोई यूजर ऐसी वेबसाइट खोलने की कोशिश करता है जो खतरनाक है तो यह सिस्टम तुरंत उसे ब्लॉक कर देता है और स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाता है.
तेजी से करता है काम
Airtel ने इस सिस्टम को छह महीने तक टेस्ट किया. टेस्टिंग के दौरान यह सिस्टम खतरनाक वेबसाइट्स को पहचानने में बहुत सटीक साबित हुआ. Airtel का कहना है कि यह सिस्टम तेजी से काम करता है और यूज़र्स को सुरक्षित रखने में कारगर है. Airtel के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा कि यह सिस्टम यूजर्स को डिजिटल खतरों से बचाने के लिए बनाया गया है. यह सर्विस सभी Airtel मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए मुफ्त है.
क्यों जरूरी है यह कदम?
Airtel का यह AI सिस्टम इन खतरों से निपटने में मदद करेगा. कंपनी इसे और बेहतर बनाने के लिए डेटा इकट्ठा कर रही है ताकि भविष्य में यह और सटीक हो सके. यह Airtel का एक बड़ा कदम है जो यूजर्स को सुरक्षित और बेहतर अनुभव देगा.
यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप की ये छुपा रुस्तम कंपनी देगी डिविडेंड! रिकॉर्ड डेट भी तय, शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न