iPhone बनाने वाली कंपनी भारत में बड़े स्तर पर कर रही हायरिंग, जानें किन पदों पर मिल रही है नौकरियां
भारत में एपल आने वाले समय में हायरिंग करने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी तकरीबन 400 लोगों की हायरिंग कर सकती है. भारत में खुलने वाले रिटेल स्टोर्स के लिए एपल को लोगों की जरूरत है जिसके लिए वो नई भर्तियां कर सकता है.

भारत में एपल तकरीबन 400 लोगों की हायरिंग करने की योजना बना रहा है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में खुलने वाले रिटेल स्टोर्स के लिए एपल को लोगों की जरूरत है जिसके लिए वो 400 लोगों की हायर कर सकता है. बता दें कि वर्तमान में एपल के भारत में दो रिटेल स्टोर हैं- एपल साकेत, दिल्ली और दूसरा एपल बीकेसी, मुंबई.
किन पदों के लिए मिल रही नौकरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों भारत में एपल के चार नए रीटेल स्टोर्स खोले जाने की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि ये चार नए स्टोर- बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में खुल सकती हैं. एपल रिटेल की वेबसाइट पर भारत में अलग-अलग लोकेशन के लिए तमाम जॉब ओपनिंग लिस्टेड हैं. लिस्ट हुए तमाम हायरिंग पदों में बिजनेस प्रो, बिजनेस एक्सपर्ट, ऑपरेशंस एक्सपर्ट, टेक्निकल स्पेशलिस्ट के साथ कई दूसरे पोस्ट भी शामिल हैं.
फुल टाइम और हाफ टाइम, दोनों विकल्प हैं शामिल
मुंबई और दिल्ली के स्टोर में काम करने वाले लोगों की तरह ही, कंपनी फुल टाइम और हाफ टाइम, दोनों ही पदों के लिए हायरिंग कर रही है. वेबसाइट पर आवेदक पद से जुड़े तमाम जानकारियों को प्राप्त कर सकता है. इसमें नौकरी की जगह, पद, जॉब डिस्क्रिप्शन, समरी, मिनिमम क्वालिफिकेशन और प्रेफर्ड क्वालिफिकेशन जैसी जानकारियां शामिल हैं. बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, गुरुग्राम, चेन्नई जैसी कुछ दूसरी जगहों पर नौकरियां दी जा रही हैं.
हाल में iPhone 16 की हुई थी लॉन्चिंग
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एपल ने iPhone की लेटेस्ट सीरीज iPhone 16 को लॉन्च किया था. उसको खरीदने के लिए भारत में मौजूद एपल की दोनों स्टोर- मुंबई और दिल्ली में लोगों की भीड़ लग गई थी. कई जगहों पर iPhone 16 की खरीदारी करने के लिए लोग दूसरे राज्यों से चले आए थे. इन्हीं दृश्यों को देखने के बाद ही एपल ने नए स्टोर (अगर खुलता है तब) खोलने को लेकर विचार किया होगा.
Latest Stories

पहलगाम हमले के बाद साइबर वॉर कर रहा पाकिस्तान, सेना के सिस्टम तक पहुंची जासूसी; भारत सतर्क

हैक हो सकती है बिटकॉइन ब्लॉकचेन! शट डाउन का भी खतरा, जानें कितने फीसदी चांस?

गेमिंग की दुनिया में भी हो रहे हैं स्कैम, जानें पूरा मामला; ऐसे रखें अपने बच्चों को सेफ
