होटल बुकिंग के नाम पर अयोध्या में हो रहा फ्रॉड, ऐसे अपराधी फंसा रहे जाल में; आप भी हो जाएं सावधान!
अयोध्या में एक भाजपा नेता के साथ होटल बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, जहां फर्जी वेबसाइट बनाकर उनसे हजारों रुपये ठग लिए गए. ऐसे में जरूरी है कि आप सतर्क रहें और अनजान वेबसाइट या व्यक्ति पर भरोसा न करें. OTP या अकाउंट डिटेल किसी के साथ साझा न करें और किसी भी फ्रॉड की स्थिति में तुरंत साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराएं.
Ayodhya Hotel Booking Fraud: आज डिजिटल जमाने ने जितनी चीजों को आसान बनाया है, उतनी ही परेशानियां भी खड़ी कर दी हैं. अब रेलवे टिकट से लेकर होटल बुकिंग तक के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती और बिना स्टेशन या होटल गए ही हजारों किलोमीटर दूर से टिकट बुक किए जा सकते हैं. हालांकि, डिजिटल सुविधाओं के साथ-साथ धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ गया है. जालसाज ठगी के लिए नए-नए तरीके सोचते रहते हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं.
नया मामला अयोध्या से सामने आया है, जहां भाजपा के एक नेता के साथ होटल बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
भाजपा नेता के साथ हजारों की ठगी
दिल्ली भाजपा नेता और पूर्व विधायक विजय जौली ने दावा किया है कि साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट के माध्यम से अयोध्या में कमरे बुक कराने का झांसा देकर उनसे हजारों रुपये ठग लिए. संगम विहार से पूर्व विधायक जौली ने बताया कि उन्होंने 23 अप्रैल, 2023 को अयोध्या में राम मंदिर में ‘जलाभिषेक’ समारोह के लिए दुनियाभर की 156 नदियों से जल की व्यवस्था की थी.
उन्होंने कहा कि उनका एनजीओ दिल्ली स्टडी ग्रुप इस वर्ष 23 अप्रैल को 100 लोगों को अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए ले जा रहा है. भाजपा नेता के अनुसार, जालसाजों ने अयोध्या की एक लोकप्रिय धर्मशाला के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाई और उनसे हजारों रुपये ठग लिए. जौली ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट में शिकायत दर्ज कराई है.
साइबर अपराधी अपना रहे हैं नए-नए तरीके
होटल बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करना कोई नया तरीका नहीं है. ठग लगातार लोगों को चूना लगाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं. कुछ समय पहले डिजिटल अरेस्ट नामक फ्रॉड चर्चा में था, जिसके जरिए ठगों ने लाखों रुपये लोगों से ठग लिए. इसके अलावा कई अन्य स्कैम भी हैं जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है—जैसे फिशिंग स्कैम, जॉब स्कैम, लकी ड्रॉ स्कैम आदि.
यह भी पढ़ें: Samsung से Motorola और OnePlus तक: इस हफ्ते लॉन्च हुए ये 7 जबरदस्त स्मार्टफोन्स और गैजेट्स
कैसे बचें
- साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
- किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपना OTP, अकाउंट डिटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारी साझा न करें.
- यदि कोई आपसे पैसे मांगता है, तो उसकी पुष्टि जरूर करें.
- किसी भी सेवा या बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट या भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करें.
- यदि आपके साथ कभी कोई धोखाधड़ी हो, तो तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं.