Google Search के जरिए हो रही ठगी, सरकार ने जारी किया अलर्ट, यह है ठगी का ‘Modus Operandi’

गूगल सर्च आज हमारी पहली जरूरत बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही आपकी सबसे बड़ी कमजोरी भी बन सकता है? साइबर ठग अब गूगल के सर्च रिजल्ट्स में फर्जी नंबर और वेबसाइट्स डालकर आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. आइए जानते हैं इस नई ठगी की पूरी कहानी और बचाव के उपाय.

Cyber Fraud by Google Search: इंटरनेट की दुनिया में गूगल हमारी पहली पसंद बन गया है. किसी कंपनी का customer care नंबर हो, बैंक की शिकायत दर्ज करनी हो या सरकारी योजना की जानकारी लेनी हो, हम सीधे गूगल पर सर्च करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी इसी आदत का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं? एक नई और चालाक तरह की ठगी (Google Scam) तेजी से फैल रही है, जहां ठग गूगल के सर्च रिजल्ट्स को ही अपना जाल बना रहे हैं. गृह मंत्रालय की वेबसाइट साइबर दोस्त ने इंटरनेट यूजर्स को Google Scam से बचने के लिए आगाह किया है.

कैसे होती है यह ठगी? (The Modus Operandi)

फर्जी वेबसाइट्स और नंबर बनाना – सबसे पहले ठग लोकप्रिय बैंकों, ई-कॉमर्स कंपनियों (जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट), टेक कंपनियों (जैसे माइक्रोसॉफ्ट), या यहां तक कि सरकारी विभागों की नकली वेबसाइटें और हेल्पलाइन नंबर बनाते हैं.

गूगल पर टॉप रैंक हासिल करना – ठग Paid Ads (जिन पर ‘Ad’ लिखा होता है) और Black-Hat SEO तकनीकों का इस्तेमाल करके इन फर्जी नंबरों वाली साइट्स को गूगल सर्च के पहले पेज पर, अक्सर टॉप पर ले आते हैं. आम उपयोगकर्ता यह समझते हैं कि जो लिंक या नंबर गूगल के पहले पेज पर है, वह विश्वसनीय ही होगा.

शिकार को फंसाना – जब कोई उपयोगकर्ता किसी समस्या (जैसे ‘Amazon Customer Care Number’, ‘SBI Bank Fraud Helpline’) के साथ गूगल सर्च करता है और इन फर्जी नंबरों पर कॉल करता है, तो उसे एक पेशेवर अंदाज में पेश होने वाला ठग मिलता है.

जानकारी हासिल करना और ठगी – इसके बाद ठग उपयोगकर्ता का विश्वास हासिल करते हैं और समस्या का हल बताने के बहाने उससे संवेदनशील जानकारियां जैसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड का नंबर, CVV, OTP, नेट बैंकिंग लॉगिन आईडी और पासवर्ड मांगते हैं. OTP मिलते ही ठग तुरंत उसके खाते से पैसे निकाल लेते हैं या उसके कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हैं.

गूगल सर्च ठगी से कैसे बचें?

यह भी पढ़ें: GST 2.0 से पहले 6 लाख कारें फंसी! कंपनियों को बड़े नुकसान का डर, सरकार से लगाई गुहार