डिजिटल पेमेंट हुआ और भी सेफ, मिलेगा OTP के अलावा बायोमैट्रिक का ऑप्शन
डिजिटल पेमेंट को और भी सुरक्षित बनाने के लिए RBI ने नए नियम जारी किए हैं. यूजर्स को अब मैसेज पर आने वाले वन टाइम पासवर्ड के अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए और भी ऑप्शन मिलेंगे. आरबीआई के नए नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगे. जब भी आप अपने बैंक की ऐप में लॉगइन करते हैं तो इसके लिए आपको पासवर्ड, पिन या फिर फेसआईडी की जरूरत होती है. इसके बाद पेमेंट के लिए आपको ओटीपी की जरूरत होती है. नए नियम आने के बाद इन पेमेंट को आप बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन से भी पूरा कर सकते हैं. नए नियम आने के बाद किसी शॉपिंग ऐप की पेमेंट हो या किसी दोस्त को पैसा भेजना हो. हर ट्रांजैक्शन के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन आवश्यक होगा. RBI का कहना है कि पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर को हर डिजिटल पेममेंट के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा. इसके साथ ही यूजर्स के पास सिर्फ एसएमएस पर आने वाला ओटीपी ही नहीं बल्कि और भी ऑप्शन होंगे.
More Videos
अब बस वॉयस कॉल के जरिए भेजें पैसे, भरें बिल और चेक करें बैलेंस, शुरू हुई UPI 123Pay सेवा
How To Register For RBI’s Digital Rupee Wallet: e₹ की बड़ी वापसी, इस बार RBI ने नहीं छोड़ी कोई कमी
APAAR ID: ‘One Nation, One Student ID’ नई शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत की बड़ी डिजिटल एजुकेशन पहल




