शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया $TRUMP मीम कॉइन, शुरुआती ट्रेडिंग में 300 फीसदी की उछाल
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ से पहले $TRUMP मीम कॉइन लॉन्च किया, जिससे क्रिप्टो मार्केट में हलचल मच गई. लॉन्च के कुछ ही मिनटों में इसकी कीमत में 300% की बढ़ोतरी हुई और इसका मार्केट कैप 800 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया.

$TRUMP :अपने शपथ से पहले, अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी $TRUMP मीम क्वाइन लॉन्च किया. लॉन्च के कुछ ही मिनटों में इसमें 300% की बढ़ोतरी हुई और इसकी ट्रेडिंग वैल्यूम 100 करोड़ डॉलर के करीब पहुंच गई. और मात्र 3 घंटे में इसका मार्केट कैप 800 करोड़ डॉलर (69261 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया. क्वॉइन मार्केट कैप पर मौजूद जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे इसकी कीमत 26.72 डॉलर थी.
20 करोड़ कॉइन उपलब्ध
$TRUMP मीम सोलाना नेटवर्क पर आधारित एक क्रिप्टोकरेंसी है, जिसकी अधिकतम सप्लाई 100 करोड़ होगी. फिलहाल 20 करोड़ कॉइन उपलब्ध हैं, जबकि बाकी टोकन तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से सप्लाई किए जाएंगे. हालांकि, 80% टोकन ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की सब्सिडियरी CIC डिजिटल LLC और डेलावेयर स्थित नई कंपनी फाइट फाइट फाइट LLC के पास हैं. ट्रंप ने इस कॉइन को TRUTH सोशल और X पर लॉन्च किया और इसे अपना आधिकारिक ट्रंप मीम कहा. ट्रंप ने फॉलोअर्स से gettrumpmemes.com के जरिए 48 घंटे के भीतर कॉइन खरीदने को कहा.
$TRUMP कॉइन को लेकर संदेह
$TRUMP कॉइन की लॉन्चिंग विवादित रही. इसकी केंद्रीकृत स्वामित्व स्ट्रक्चर पर सवाल उठाए जा रहे हैं और इसके राजनीतिक उपयोग का संदेह जताया जा रहा है. हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट ने किसी भी राजनीतिक संबंध से इनकार किया है, लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल से कुछ दिन पहले कॉइन की लॉन्चिंग को लेकर कई लोग राजनीतिक मकसद की अटकलें लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बड़े से बड़ा हैकर भी इंडियन आर्मी के ‘Sambhav’ फोन को नहीं कर सकता हैक, इन अधिकारियों के पास एक्सेस
क्रिप्टो के समर्थक हैं ट्रंप
अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने क्रिप्टो के प्रति समर्थन जताया था, और इस बार अपनी शपथ से पहले $TRUMP को लॉन्च किया है. समर्थकों का मानना है कि यह क्रिप्टो स्पेस में ट्रंप के समर्थन का विस्तार है और दूसरे कार्यकाल में डिजिटल करेंसी के प्रति उनकी सकारात्मकता को दिखाता है. हालांकि, इसकी लॉन्गटर्म स्थिरता पर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन कीमतों में तेजी ने इसे क्रिप्टो दुनिया में एक महत्वपूर्ण कॉइन बना दिया है.
Latest Stories

Vivo Y19 5G भारत में लॉन्च, 5,500 mAh की बैटरी के साथ मिल रहे हैं AI फीचर्स; 13 हजार से कम है दाम

इन तरीकों से पता करें कि शॉपिंग वेबसाइट असली है या नकली, नहीं तो हो जाएंगे साइबर फ्रॉड के शिकार

Waves Summit 2025: भारत सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स को दिया बड़ा तोहफा, 400 करोड़ में बनेगा IICT
