Gmail यूजर्स को बड़ा खतरा! Google ने जारी की चेतावनी, एक क्लिक और उड़ सकता है पूरा डाटा
Google ने सभी Gmail यूजर्स को एक नए फिशिंग अटैक को लेकर सतर्क किया है, जिसमें असली दिखने वाले ईमेल्स के जरिए यूजर्स की निजी जानकारी चुराने की कोशिश की जा रही है. कंपनी ने इस खतरनाक साइबर हमले से बचने के लिए जरूरी सावधानियों की जानकारी भी साझा की है.

Gmail Phishing Scam: जिसे तेजी से हम डिजिटल स्पेस में अपनी मौजूदगी को बढ़ा रहे हैं उसी तेजी से यह स्पेस फ्रॉड, फिशिंग और दूसरे स्कैम का घर भी बनता जा रहा है. आए दिन लोग तरह-तरह के फ्रॉड में फंसकर पैसों से लेकर कई निजी जानकारियों का नुकसान कर रहे हैं. वैसा ही कुछ गूगल के Gmail के साथ भी हो रहा है जिसको लेकर गूगल ने चेतावनी जारी की है. दरअसल Google ने एक नई और खतरनाक फिशिंग कैंपेन को लेकर अहम अलर्ट जारी किया है. कंपनी ने बताया है कि साइबर अपराधी अब ऐसे ईमेल भेज रहे हैं जो दिखने में बिल्कुल असली और भरोसेमंद लगते हैं लेकिन उनका मकसद केवल आपकी निजी जानकारियों को चुराना है.
असली दिखने वाले नकली ईमेल
Google के मुताबिक, ये फिशिंग ईमेल्स दिखने में काफी प्रोफेशनल लगते हैं. इनकी डिजाइनिंग भी ऐसी की जाती है जिससे यूजर को लगे वह किसी भरोसेमंद कंपनी से आई है, जैसे- बैंक, ई-कॉमर्स साइट्स या खुद Google की. इन ईमेल्स में असली लोगो, नाम और भाषा का इस्तेमाल होता है ताकि यूजर को किसी तरह का शक न हो.
लिंक ही होते हैं खतरनाक
इन ईमेल्स में अक्सर ऐसे लिंक होते हैं जिस पर क्लिक करते ही यूजर एक नकली वेबसाइट पर पहुंच जाता है. वहां उनसे Gmail लॉगिन डिटेल, पासवर्ड, OTP, क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी मांगी जाती है. कई बार तो यूजर को यह भी नहीं पता चलता कि वह फंस चुका है, जब तक कि बहुत देर न हो जाए.
डर और जल्दबाजी का उठाते हैं फायदा
फिशिंग करने वाले स्कैमर आमतौर पर ऐसे सब्जेक्ट लाइन का इस्तेमाल करते हैं जो डर या चिंता पैदा करें, जैसे- “आपका अकाउंट बंद किया जा रहा है”, “सिक्योरिटी अलर्ट”, या “तुरंत लॉगिन करें वरना डेटा डिलीट हो जाएगा.” इसका मकसद यूजर को बिना सोचे-समझे लिंक पर तुरंत क्लिक करने के लिए मजबूर करना होता है.
Google ने कहा सतर्क रहें
Google ने यूजर्स को सलाह दी है कि अगर कोई ईमेल असामान्य लगे, तो उसमें दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. Gmail में मौजूद “Report phishing” ऑप्शन का इस्तेमाल करें और सस्पिशियस ईमेल्स को रिपोर्ट करें. कंपनी ने सभी यूजर्स को Two-Step Verification (2SV) ऑन करने, स्ट्रांग पासवर्ड चुनने और “Safe Browsing” जैसे सिक्योर फीचर्स को एक्टिव रखने की भी सलाह दी है.
Google रखता है हर एक्टिविटी पर नजर
Google ने यह भी साफ किया है कि वह लगातार ऐसे फिशिंग अटैक पर नजर बनाए हुए है और समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट और फीचर्स जारी कर रहा है ताकि यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी मिल सके. कंपनी का कहना है कि डेटा सिक्योरिटी उसकी प्रायोरिटी है और वह यूजर्स को ऐसे खतरों से बचाने के लिए हर कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें- होटल बुकिंग के नाम पर अयोध्या में हो रहा फ्रॉड, ऐसे अपराधी फंसा रहे जाल में; आप भी हो जाएं सावधान!
क्या करें यूजर?
- कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
- ईमेल में मांगी गई पर्सनल जानकारी देने से पहले जांचे और सोचे.
- टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें.
- सस्पिशियस ईमेल्स को “Phishing” के रूप में रिपोर्ट करें.
- Gmail की सिक्योरिटी सेटिंग्स समय-समय पर चेक करें.
ये भी पढे़ं- वित्त मंत्रालय ने कर दिया साफ, 2000 रुपये से ज्यादा के UPI ट्रांजैक्शन नहीं लगेगा GST
Latest Stories

Whatsapp लाया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी Chats का मिसयूज

पहलगाम में आतंकियों ने यूज किया Alpine Quest App, इस फीचर की मदद से हुए फरार; पाक ऐसे करता है ट्रैक

भारत में पाकिस्तान का X हैंडल ब्लॉक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और सख्त कार्रवाई
