Grok AI के गाली पर लगाम लगाएगी सरकार, X से शुरू की बात
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) एलोन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से बातचीत कर रहा है. Grok AI चैटबॉट द्वारा हिंदी के अपशब्दों और गाली-गलौच के इस्तेमाल पर सरकार ने चिंता जताई है और इस मामले की जांच की जा रही है. फरवरी 2024 में Grok 3 लॉन्च किया गया, जिसमें पहले से 10 गुना ज्यादा कंप्यूटिंग पावर है. इसमें 'Think' मोड भी है, जो सोच-समझकर जवाब देता है.

Elon Musk Grok AI : हाल ही में एलन मस्क के AI प्लेटफॉर्म Grok के बारे में एक खबर वायरल हुई कि इसने एक यूजर को जवाब देते समय गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके बाद कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि इस प्लेटफॉर्म पर अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से बातचीत शुरू की है. यह बातचीत Grok AI चैटबॉट द्वारा हिंदी के अपशब्दों और गाली-गलौच के इस्तेमाल को लेकर हो रही है. मंत्रालय यह जांच कर रहा है कि चैटबॉट से गलत भाषा का इस्तेमाल क्यों हुआ और इसके पीछे के कारण क्या हैं.
सरकार कर रही है जांच
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वे X से बातचीत कर रहे हैं ताकि समझ सकें कि यह समस्या क्यों हो रही है. सरकार इस मामले की जांच कर रही है और इसे कैसे सही किया जाए इस बारे में कदम उठा रही है.
फरवरी 2023 में Grok 3 लॉन्च किया गया, जिसमें पहले से 10 गुना ज्यादा कंप्यूटिंग पावर है. इसमें ‘Think’ मोड भी है, जो सोच-समझकर जवाब देता है. इसके अलावा, इसका DeepSearch फीचर कई स्रोतों से डेटा इकट्ठा कर तेजी से जवाब देता है. यह टेक्स्ट और इमेज दोनों के साथ इंटरैक्ट कर सकता है.
एलन मस्क के बारे में क्या कहा Grok ने?
हाल ही में Grok ने राजनीति, सिनेमा और सेलेब्रिटीज पर तीखे और अप्रत्याशित जवाब दिए. कुछ मौकों पर इसने लोकल स्लैंग और गालियों का भी यूज किया. एक मौके पर Grok ने एलन मस्क को “बड़ी गलत जानकारी फैलाने वाला” तक कह दिया.
ये भी पढ़ें- Google Pixel 9a vs iPhone 16e: कैमरा, कीमत और बैटरी में दमदार कौन, जानें दोनों के बेस्ट फीचर्स
Grok AI के जवाब इतने अनोखे क्यों हैं?
Grok को XAI द्वारा विकसित किया गया है और इसे इंसानों की तरह सोचने और समस्याओं को हल करने के लिए बनाया गया है. XAI के मुताबिक, यह AI थोड़ा मजाकिया और विद्रोही स्वभाव का है. इसलिए इसके जवाब कभी-कभी अप्रत्याशित और विवादास्पद हो जाते हैं.
Latest Stories

ChatGPT और Gemini को मिलेगी बड़ी टक्कर! Alibaba ने लॉन्च किया Qwen3 AI, 119 भाषाओं का सपोर्ट

CMF Phone 2 Pro VS CMF Phone 1: परफॉर्मेंस, कैमरे, बैटरी के मामले में कौन बेहतर, जानें क्या है कीमत

Amazon ने लॉन्च किया अपना सैटेलाइट इंटरनेट, मस्क के स्टारलिंक को मिलेगी टक्कर?
