इंस्टाग्राम का ये मजेदार फीचर्स देखा क्या? आप भी दोस्तों के फीड के रील्स का ले सकेंगे मजा
इंस्टाग्राम ने रील्स के लिए एक नया फीचर ‘ब्लेंड’ लॉन्च किया है. यह आपके रिल्स देखने के एक्सपिरिएंस को और मजेदार बना देगा. यह फीचर दोस्तों के साथ मिलकर रील्स देखने और उन पर बात करने का मौका देता है.

Instagram new Updates: इंस्टाग्राम लगातार अपने सर्विसेज को बेहतर करने पर काम रहा है. इसे लेकर नए नए अपडेट्स आ रहे है. इसी कड़ी में इंस्टाग्राम ने रील्स के लिए एक नया फीचर ‘ब्लेंड’ लॉन्च किया है. यह आपके रील्स देखने के एक्सपिरिएंस को और मजेदार बना देगा. यह फीचर दोस्तों के साथ मिलकर रील्स देखने और उन पर बात करने का मौका देता है.
ब्लेंड कैसे काम करता है?
ब्लेंड को समझने के लिए आप इसे स्पॉटिफाई ब्लेंड की तरह मान सकते हैं. यह छोटे वीडियो के लिए है. इसे शुरू करने के लिए आपको इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज (DM) में जाना होगा. यह फीचर एक-दूसरे के साथ चैट या ग्रुप चैट में मौजूद है. वहां आपको एक नया ब्लेंड आइकन दिखेगा.
खास रील्स फीड होगा तैयार
इसे टैप करने पर एक खास रील्स फीड बनेगा जो आपकी और आपके दोस्तों की पसंद के आधार पर वीडियो दिखाएगा. ह फीचर आपके और दोस्तों के द्वारा देखे, लाइक या शेयर किए गए वीडियो को ध्यान में रखता है. हर दिन यह फीड अपने आप अपडेट होता है. इससे आपको हमेशा नई और मजेदार रील्स मिलें.
यह भी पढ़ें: IPO बाजार में सन्नाटे की ये हैं 3 बड़ी वजह, LG, टाटा कैपिटल समेत इन कंपनियों ने टाला 1.47 लाख करोड़ का प्लान
दोस्तों के फीड को देख सकेंगे आप
हर DM थ्रेड का अपना अलग ब्लेंड होता है यानी आपके अलग-अलग दोस्तों के साथ अलग-अलग तरह की रील्स दिखेंगी. इंस्टाग्राम ने मार्च में इस फीचर को कुछ चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट किया था. अब इसे और ज्यादा लोगों के लिए रोल आउट किया जा रहा है. यह मेटा का एक और कदम है. इससे वीडियो देखना ज्यादा पर्सनल और दोस्तों के साथ मजेदार हो.
यह भी पढ़ें: इंफोसिस देगी 20,000 फ्रेशर्स को नौकरी, कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ा रही है कंपनी
Latest Stories

भारत में सस्ता हुआ X Premium! एलन मस्क ने 47% तक कम किया सब्सक्रिप्शन रेट, देखें नया प्राइस लिस्ट

चोरी हुआ मोबाइल भी मिलेगा वापस, अब तक मिल गए 1812, जानें कैसे उठाएं फायदा

सैमसंग ला रहा है ट्राई-फोल्ड फोन, इस साल के अंत तक लॉन्च की तैयारी में जुटी कंपनी
