9 सितंबर के बाद बाजार में नहीं मिलेंगे iPhone के ये मॉडल्स, तीन Macbook भी अब इस लिस्ट में शामिल
Apple 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. इस इवेंट से पहले, कंपनी ने iPhone 8 Plus को विंटेज और कुछ Mac मॉडल्स को भी इस लिस्ट में डाला है. हर साल की तरह, नए मॉडल्स के आने के बाद iPhone 16 Pro, Pro Max और iPhone 15, 15 Plus बंद हो सकते हैं.

iPhone 17 launches: 9 सितंबर को Apple अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बड़े इवेंट से पहले, कंपनी ने अपने पुराने iPhone और Mac मॉडल्स को विंटेज और ऑब्सोलीट प्रोडक्ट्स की लिस्ट में शामिल किया है. इन दो लिस्टों में उन मॉडल्स को शामिल किया जाता है, जिसकी बिक्री 5 से 7 साल पहले बंद हो चुकी होती है. साथ ही Apple हर साल नए मॉडल्स लॉन्च करते ही कुछ पुराने मॉडल्स को बंद कर देती है. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 9 सितंबर के बाद कुछ मॉडल्स बंद हो सकते हैं.
iPhone 8 Plus को विंटेज लिस्ट में शामिल
Apple ने iPhone 8 Plus के 64GB और 256GB वैरिएंट को अपनी विंटेज लिस्ट में डाला है. कंपनी ने इन वैरिएंट की बिक्री पहले ही कई देशों में बंद कर दी थी. Apple के नियमों के अनुसार, अगर कोई प्रोडक्ट 5 से 7 साल पहले बिक्री के लिए बंद किया गया हो, तो उसे विंटेज माना जाता है. इसी से प्रेरित होकर विंटेज लिस्ट बनाया गया है. इन फोन्स को अब पुराना माना जा रहा है, और Apple की वेबसाइट पर विंटेज और ऑब्सोलीट डिवाइसेज की पूरी लिस्ट देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 में 8x जूम समेत होंगे ये खास फीचर्स, जान लें कितनी होगी कीमत, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी
तीन Mac मॉडल्स भी अब इस लिस्ट में शामिल
Apple ने 2015 में लॉन्च हुए 11-इंच MacBook Air को अपनी विंटेज लिस्ट में शामिल किया है. इसके अलावा, 2017 में लॉन्च हुए 13-इंच MacBook Pro (4 Thunderbolt 3 पोर्ट्स के साथ) और 15-इंच MacBook Pro भी इस लिस्ट में हैं. ऑब्सोलीट प्रोडक्ट्स वे हैं, जिनकी बिक्री Apple ने 7 साल से ज्यादा पहले बंद कर दी थी. कंपनी अब इन डिवाइसेज के लिए रिपेयर सर्विस नहीं देती, लेकिन Mac लैपटॉप्स के लिए 10 साल तक बैटरी रिपेयर की सुविधा मिल सकती है.
iPhone 17 लॉन्च के बाद बंद होंगे ये मॉडल्स
Apple हर साल नए iPhone लॉन्च के बाद कुछ पुराने मॉडल्स को बंद करता है, खासकर Pro मॉडल्स. ताकि लोग नए iPhone 17 Pro मॉडल्स खरीदें. इसके अलावा, जो मॉडल्स 5 से 7 साल पहले लॉन्च हुए हैं वो भी बंद हो सकते हैं. हालांकि, Flipkart और Amazon जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स पर ये मॉडल्स स्टॉक खत्म होने तक बिक सकते हैं.
Latest Stories

PM मोदी ने लॉन्च किया पहला Made in Bharat चिप, ISRO की सेमीकंडक्टर लैबोरेटरी में हुआ तैयार

WhatsApp यूजर्स के लिए खतरे की घंटी! हैकर्स ऑथराइजेशन बायपास कर चुरा सकते हैं डेटा, सरकार ने दी चेतावनी; जानिए कैसे बचें

गूगल क्रोम के इंटरफेस में होने वाले हैं 3 बड़े बदलाव, एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा नया लुक
