Instagram में आया लोकेशन शेयरिंग फीचर, WhatsApp के फीचर से है काफी अलग…जानें कैसे करे इस्तेमाल
इंस्टाग्राम पर डीएम में लोकेशन शेयरिंग फीचर आने वाला है, जिससे यूजर 1 घंटे तक अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल मैप पर किसी जगह को पिन करने के लिए भी किया जा सकता है.

आप अक्सर अपने दोस्तों को WhatsApp लोकेशन भेजते होंगे. यह यकीनन काफी शानदार फीचर्स में से एक है.
इंस्टाग्राम पर डीएम में लोकेशन शेयरिंग फीचर आने वाला है, जिससे यूजर 1 घंटे तक अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकेंगे.
इस फीचर का इस्तेमाल मैप पर किसी जगह को पिन करने के लिए भी किया जा सकता है. ताकि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अपने दोस्तों को ढूंढा जा सके. लाइव लोकेशन फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहता है और इसे केवल निजी तौर पर डीएम में ही शेयर किया जा सकता है.
Instagram में लाइव लोकेशन को आप स्टीकर और निकनेम के साथ भेज सकेंगे. आप अपने नाम से अलग कोई निकनेम के साथ लोकेशन किसी के साथ DM में शेयर कर सकेंगे. यह लाइव लोकेशन को अधिकतम 1 घंटे के लिए शेयर किया जा सकेगा, जिसके बाद यह खुद एक्सपायर हो जाएगा.
शेयर की गई लोकेशन चैट में दिखाई देती है और इसे किसी और को फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता. फिलहाल लोकेशन शेयरिंग सुविधाएं वर्तमान में केवल चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध हैं. इंस्टाग्राम ने यह भी घोषणा की है कि 17 नए स्टिकर पैक DM में आ रहे हैं. चैट से स्टिकर को पसंदीदा बनाने का विकल्प भी होगा, ताकि बाद में बातचीत में इसका उपयोग किया जा सके.
ऐसे इस्तेमाल करें Instagram का लाइव लोकेशन फीचर
- अपना इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें.
- डायरेक्ट मैसेज में जाएं.
- आपको कई सारे स्टीकर नजर आएंगे.
- लोकेशन वाले स्पीकर को चुनें.
- लोकेशन का एक्सेस दें और निकनेम के साथ शेयर करें.
Latest Stories

WhatsApp ला रहा है नया यूजरनेम रिजर्वेशन फीचर, जानें यह क्या है और कैसे करेगा काम

Whatsapp का बड़ा फैसला, साल 2026 से AI चैटबॉट्स पर पूरी तरह रोक, मेटा ने बदले नियम

Maples vs Google Maps: भारत के अपने नेविगेशन ऐप की 5 अनोखी विशेषताएं; जानें Google Maps से कैसे है अलग
