
GIS ट्रैक करेगा जाम, अब टोल प्लाजा पर नहीं लगेगी लंबी लाइन
भारत में टोल प्लाजाओं पर भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक GIS-आधारित सॉफ्टवेयर का उपयोग शुरू किया है. यह सॉफ्टवेयर इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) द्वारा विकसित किया गया है और रियल-टाइम में वाहनों की कतार और प्रतीक्षा समय की निगरानी करता है. यह तकनीक हाईवे पर टोल कलेक्शन को अधिक बेहतर बनाने और वाहनों के आवागमन में कोई बाधा न आए इसको सुनिश्चित करने में मदद करेगी. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि ईंधन की खपत भी कम होगी, जिससे प्रदूषण पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा.
NHAI का यह कदम डिजिटल इंडिया और स्मार्ट हाईवे की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है. आने वाले समय में यह तकनीक पूरे देश में लागू की जा सकती है, जिससे सड़क यातायात और टोल सिस्टम को और अधिक कुशल बनाया जा सकेगा.
More Videos

मोबाइल हो गया चोरी? घबराएं नहीं! इन 8 स्टेप्स में आसानी से ढूंढें अपना फोन shape हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना shape 07 May 2025 SATISH VISHWKARMAshape हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना shape 07 May 2025 SATISH VISHWKARMA

गर्मी में भी सर्दी जैसा एहसास देगा भारत की ये हिल स्टेशन

हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना
