
Bhim App पर UPI में जुड़ा नया फीचर, ऐसे उठा सकेंगे इसका फायदा!
डिजिटल पेमेंट की दुनिया में भारत लगातार लीड कर रहा है. यूपीआई के जरिए न केवल पेमेंट करना आसान है बल्कि इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता है. देश में यूपीआई के जरिए पेमेंट करना काफी पॉपुलर हो चुका है. आलम ये है कि भारत को देखकर कई दूसरे देश भी यूपीआई को अपने देश में लागू करना चाहते हैं. कई देश तो भारत के साथ मिलकर इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है. इसी के आधार पर इसको लेकर नए नए बदलाव सामने आते रहते हैं. हाल में BHIM ऐप ने UPI में एक नया फीचर एड किया है. इस फीचर के साथ ही यूपीआई ऐप में बड़ा बदलाव होगा और इसका फायदा आपके साथ आपके परिवार और आपके करीबी उठा सकेंगे…BHIM ऐप पर यूपीआई में क्या नया फीचर जोड़ा गया है? इस बदलाव से आपको क्या फायदा होगा? और कैसे यह आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना देगा? यह हम आपको इस वीडियो में बताएंगे.
More Videos

बिना झंझट के होगा पीएफ अकाउंट ट्रांसफर, EPFO ने 2025 में किए ये 5 बड़े बदलाव; कई काम हुए आसान

बिना किसी डॉक्यूमेंट के EPFO 3 दिन में कैसे देगा 5 लाख रुपये, जानिए इस रिपोर्ट में

क्या आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मिलता है Insurance Claim? जानें क्या है बीमा कवर से जुड़े नियम
