Nothing ने भारत में लॉन्च किया CMF Phone 2 Pro, बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स; जानें क्या है कीमत
Nothing ने अपने सब-ब्रांड CMF के तहत नए स्मार्टफोन CMF Phone 2 को लॉन्च कर दिया है. CMF Phone 2 में बड़ी डिस्प्ले और 50MP का रियर कैमरा है. जानें इसके फीचर्स से लेकर दूसरे स्पेसिफिकेशन तक, सबकुछ. जानें कब से शुरू होगी सेल.
Nothing CMF Phone 2 Pro Launched: ब्रिटिश कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing ने अपने CMF सब-ब्रांड के तहत कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इनमें CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन और तीन नए ऑडियो डिवाइस – CMF Buds 2, बड्स 2A, और बड्स 2 प्लस शामिल हैं. ये सभी प्रोडक्ट्स 28 अप्रैल 2025 को लॉन्च हुए और कंपनी ने इस इवेंट को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया. ये डिवाइस भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं. आइए आपको नए CMF Phone 2 Pro के बारे में विस्तार से बताते हैं.
CMF Phone 2 Pro की स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- CMF Phone 2 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Pro प्रोसेसर है जो पिछले CMF Phone 1 के प्रोसेसर की तुलना में 10 फीसदी तेज सीपीयू और 5 फीसदी बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देता है.
डिस्प्ले- इस फोन में 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह डिस्प्ले गेमिंग और वीडियो देखने के लिए शानदार अनुभव देता है.
बैटरी- फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 33 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि बैटरी यूजर के साथ लंबे समय तक साथ देगी.
डिजाइन और कैमरा- फोन का डिजाइन मॉड्यूलर है यानी इसका बैक पैनल बदला जा सकता है. कैमरा सेटअप में तीन रियर कैमरे हैं – 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा जो 2x ऑप्टिकल जूम देता है. इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी फ्रंट कैमरा है.
Essential Key- फोन में एक खास “एसेंशियल की” बटन भी है जिसे स्क्रीनशॉट लेने, वॉइस नोट्स रिकॉर्ड करने या दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बटन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से कंटेंट को ऑर्गेनाइज करने में भी मदद करता है.
स्टोरेज और कीमत- फोन दो वैरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया है. पहला 8GB+128GB स्टोरेज. इसकी कीमत 18,999 रुपये है. दूसरा वैरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज का है. इसकी कीमत 20,999 रुपये है.
कलर्स- CMF Phone Pro 4 कलर वैरिएंट के साथ आता है. ऑरेंज (डुअल टोन), वाइट (डुअल टोन), ब्लैक (फ्रॉस्टेड ग्लास टेक्चर), लाइट ग्रीन (फ्रॉस्टेड ग्लास टेक्चर)
ये भी पढ़ें- Motorola ने लॉन्च किया Razr 60 Ultra और Razr 60, दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगी भारत में एंट्री
फोन की उपलब्धता और ऑफर्स
CMF Phone 2 Pro की बिक्री 5 मई से शुरू हो जाएगी. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी. इंट्रोडक्टरी ऑफर के अनुसार, ग्राहकों को 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.