Prasar Bharati ने लॉन्च किया OTT प्लेटफॉर्म, Netflix, Jio Cinema को देगा टक्कर
प्रसार भारती ने अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म 'वेव्स' लॉन्च किया है, जिसमें 65 लाइव चैनल्स, फिल्में, टीवी शो और रेडियो स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं हैं. यह प्लेटफॉर्म भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ सरकारी योजनाओं को भी प्रसारित करेगा.

भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. इसे 55वें आईएफएफआई गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पेश किया गया है. इस प्लेटफॉर्म का नाम “वेव्स” रखा गया है, जिसमें 65 लाइव चैनल्स के साथ विभिन्न फीचर्स उपलब्ध होंगे. यह प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बाद लांच किया गया है. वेव्स पर हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, असमिया, तमिल सहित 12 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट मिलेगा.
साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर रेडियो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की भी सुविधा होगी. सरकार का उद्देश्य इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्लासिक कंटेंट और समकालीन प्रोग्रामिंग को बढ़ावा देना है. प्रसार भारती ने इस प्लेटफॉर्म की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है.
इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से होगा मुकाबला
प्रसार भारती का वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अब नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा, सोनीलिव और हॉटस्टार जैसे दिग्गजों से टक्कर देगा. यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और इसे Waves फैमिली एंटरटेनमेंट की नई लहर के रूप में प्रमोट किया गया है. फिलहाल इसका कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं है और इसका मकसद सरकारी योजनाओं, खेल, मनोरंजन, और समाचार से जुड़ी जानकारी मुफ्त में प्रदान करना है.
Waves पर क्या है खास?
Waves पर लगभग 40 लाइव चैनल्स हैं, जिनमें B4U, ABZY, SAB ग्रुप, और 9X मीडिया जैसे नेटवर्क शामिल हैं. इसके अलावा, प्रमुख समाचार चैनल्स जैसे इंडिया टुडे, न्यूज नेशन, रिपब्लिक, एबीपी न्यूज, न्यूज24 और एनडीटीवी इंडिया भी उपलब्ध होंगे. इस प्लेटफॉर्म पर फिल्में, टीवी शो, गेम्स और लाइव इवेंट्स भी देखे जा सकते हैं. साथ ही ओटीटी के इस दौर में पहले से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ढेर है. नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार से लेकर जी5 और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सब्सक्रिप्शन के साथ लोगों की पसंद बने हुए हैं. हाल ही में जियो सिनेमा और हॉटस्टार आपस में जुड़कर JioStar.com बन गए हैं. हालांकि वेव्स के लिए बाजार में कंपीटीशन बढ़ गया है.
Latest Stories

‘RailOne’ ऐप लॉन्च, टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और PNR स्टेटस तक; अब सब कुछ एक ही जगह

Zerodha के नाम पर WhatsApp और Telegram से हो रही ठगी, आप भी हो जाएं सतर्क, जानें कैसे बचें

iOS यूजर्स के लिए खुशखबरी! WhatsApp पर जल्द मिलेगा मल्टी-अकाउंट फीचर; जानें डिटेल में
