आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy S24 FE, लीक हुई कीमत; जानें फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE के आज लॉन्च होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इसमें 128 जीबी और 256 जीबी के दो विकल्प मिलेंगे. इसकी कीमत गैलेक्सी S23 FE से 4 से 5 हजार रुपये अधिक रहने की संभावना है.

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE आज यानी 26 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है. सैमसंग ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस बीच, दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने कथित तौर पर अपनी वेबसाइट पर हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर पेज गलती से डाल दिया. इस गलती की वजह से गैलेक्सी S24 FE के डिजाइन और यूएस कीमत की जानकारी सामने आ गई है. माना जा रहा है कि इसमें 128 जीबी और 256 जीबी का विकल्प मिलेगा. यह भी माना जा रहा है कि इसकी कीमत गैलेक्सी S23 FE से 4 से 5 हज़ार रुपये अधिक होगी.
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE प्री-ऑर्डर
सैमसंग यूएस ने गलती से फोन के प्री-ऑर्डर साइन-अप पेज को लाइव करके गैलेक्सी S24 FE की कीमत और डिजाइन की जानकारी दे दी, हालांकि इसे अब हटा लिया गया है. आने वाले फैन एडिशन हैंडसेट की कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए $649.99 (लगभग 54,000 रुपये) और 256GB वर्जन के लिए $709.99 (लगभग 59,000 रुपये) होगी. दोनों मॉडल में 8GB रैम हो सकती है. यह पिछले साल के मॉडल की तुलना में लगभग $50 (लगभग 4,000 रुपये) की कीमत में बढ़ोतरी होगी. गैलेक्सी S23 FE 128GB वेरिएंट $600 (लगभग 50,000 रुपये) की कीमत के साथ आया था.
क्या हैं फीचर्स
सैमसंग यूएस की गलती से फोन के प्री-ऑर्डर साइन-अप पेज को लाइव कर दिया गया, जिससे कई जानकारियाँ सामने आ रही हैं. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 8 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो सेंसर होगा. आगे की ओर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है. कथित प्री-ऑर्डर में गैलेक्सी S24 FE के चार रंग होने की भी बात सामने आई है, जिसमें ब्लू, ग्रे, ग्रेफाइट और मिंट शेड्स शामिल हैं.
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल-एचडी OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. साथ ही इस स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी होने की संभावना है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है. फोन Exynos 2400e चिपसेट पर चल सकता है. यह गैलेक्सी S24 पर इस्तेमाल किए गए Exynos 2400 चिप का धीमा संस्करण बताया जा रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल-एचडी OLED डिस्प्ले है.
Latest Stories

आपका खोया मोबाइल, ठगों के लिए सोने की चिड़िया! ठगी से बचने के आसान टिप्स, चोरी होने पर तुरंत करें ये 5 काम

ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा, 2.24 करोड़ की ठगी में एक व्यक्ति गिरफ्तार; ऐसे लगाता था लोगों को चूना

Google Pay और Paytm पर अब बना सकते हैं मनमुताबिक UPI ID, छिपा सकेंगे मोबाइल नंबर, जानिए तरीका
