Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेशल एडिशन फोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेशल एडिशन फोन को लॉन्च हो गया है. इस फोन में 200 मेगापिक्लस का कैमरा है. इस फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 164,998 रुपये में खरीद सकते हैं.

सैमसंग ने अपने मोस्ट अवेटेड वर्जन Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेशल एडिशन फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 200 मेगापिक्सल के शानदार कैमरे के साथ फोन को लॉन्च किया है. यह फोन अगले सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसकी साउथ कोरिया में कीमत करीब 1,70,000 रुपये है. वहीं, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फोन को 164,998 रुपये में खरीद सकते हैं.
स्पेसिफिकेशंस
फोन में कई सार पुराने फीचर्स को अपग्रेड किया है. कंपनी ने फोन के कैमरे पर काफी काम किया है. अगर फोन में आ रहे डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 8 इंच का इंटरनल और 6.5 इंच का आउटर स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही फोन का डिस्प्ले साइज भी ऑरिजनल गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 के मुकाबल बड़ा है. आउटर और इंटरनल डिस्प्ले में क्रमशः 21:9 और 20:18 आस्पेक्ट रेशियो हैं. सैमसंग ने कहा है कि यह स्पेशल फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की तुलना में 1.5 मिमी पतला और 3 ग्राम हल्का है, जिसकी मोटाई 10.6 मिमी और वजन 236 ग्राम है.
सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्पेशल एडिशन, प्रोसेसर और स्टोरेज
सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 स्पेशल एडिशन फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर है. फोन में 16GB का रैम है और 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. साथ फोन गैलेक्सी एआई को भी सपोर्ट करता है.
फोन का कैमरा
अगर फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरा और एक सेल्फी कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा की बात करें तो एक कैमरा 200 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा बाकी कैमरा लेंस पुराने मॉडल की तरह ही है. दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने इस नए एडिशन में कैमरे पर काम किया है. कंपनी ने कैमरे को पिछले एडिशन की तुलना में शानदार बनाया है.
Latest Stories

अब टूटी सड़कों की शिकायत करना हुआ आसान, बस फोन में होनी चाहिए ये सरकारी ऐप

क्रिप्टो से कमाई का लालच पड़ सकता है भारी, फर्जी एक्सचेंज बनाकर ठगी, प्रोफेसर ने गंवाए 1.93 करोड़

एयरटेल के हैं कस्टमर तो फ्री मिलेगा AI Perplexity Pro, DTH, Wi-Fi यूजर को भी फायदा, ऐसे करें क्लेम
