लॉन्च हुआ नया Aadhaar App, अब स्मार्टफोन में होगा डिजिटल आधार कार्ड; मिलेगा फेस स्कैन लॉगिन और मल्टी-प्रोफाइल सपोर्ट

UIDAI ने कई महीनों के परीक्षण के बाद नया Aadhaar App लॉन्च किया है, जो अब Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस ऐप की मदद से अब फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं यूजर अपने मोबाइल पर ही डिजिटल आधार कार्ड एक्सेस कर सकेंगे.

आधार ऐप हुआ लॉन्च Image Credit: @Canva/Money9live

Aadhaar App Launch: कई महीनों तक अर्ली एक्सेस में परीक्षण के बाद, UIDAI ने अब सभी यूजर्स के लिए नया आधार ऐप लॉन्च कर दिया है. यह ऐप iPhone और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस ऐप की मदद से अब आपको अपनी पहचान के लिए फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप इसे सीधे अपने मोबाइल पर डिजिटल रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे. यह नया ऐप न केवल सुविधा बढ़ाता है, बल्कि सुरक्षा और प्राइवेसी के लिहाज से भी पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है. इसमें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फेस स्कैन लॉगिन और मल्टी-प्रोफाइल सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े कई आधार प्रोफाइल को एक साथ मैनेज किया जा सकता है.

बेहतर सुरक्षा और प्राइवेसी फीचर्स

नए आधार ऐप में यूजर्स को अपनी पहचान की सुरक्षा के लिए कई नए टूल्स दिए गए हैं. ऐप में फेस स्कैन लॉगिन सिस्टम शामिल किया गया है, यानी अब यूजर अपने चेहरे की पहचान के जरिए लॉगिन कर सकते हैं. यह फीचर सुनिश्चित करता है कि केवल असली आधार धारक ही अपने डिजिटल आईडी को एक्सेस कर सके जिससे डेटा के दुरुपयोग का खतरा काफी हद तक खत्म हो जाता है.

इसके अलावा, ऐप में सेलेक्टिव शेयरिंग फीचर भी है, जिसके जरिए यूजर अपनी निजी जानकारी जैसे पता या जन्म तिथि को छिपा सकते हैं, अगर उनकी जरूरत किसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया में नहीं है. इससे आपकी जानकारी पर आपका नियंत्रण बना रहता है और आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहती है.

मल्टी-प्रोफाइल सपोर्ट

इस नए ऐप की सबसे खास बात है मल्टी-प्रोफाइल सपोर्ट. इस फीचर के जरिए यूजर अपने मोबाइल नंबर से जुड़े परिवार के दूसरे सदस्यों के आधार प्रोफाइल भी जोड़ सकते हैं. यह सुविधा उन परिवारों के लिए बेहद काम का है जिन्हें अक्सर स्कूल एडमिशन, सरकारी योजनाओं या मेडिकल डॉक्यूमेंटेशन के लिए आधार वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है.

ऑफलाइन एक्सेस की सुविधा

इस ऐप को पहली बार सेट करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी होगा, लेकिन एक बार आधार प्रोफाइल सेट हो जाने के बाद यूजर इसे ऑफलाइन मोड में भी देख सकते हैं. यानी अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तब भी आप अपनी सेव्ड डिजिटल आधार जानकारी दिखा या वेरीफाई कर सकते हैं. हालांकि, ऐप के कुछ फीचर्स जैसे बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन या अपडेट ऑप्शन के लिए इंटरनेट की जरूरत बनी रहेगी.

कहां से करें डाउनलोड?

नया आधार ऐप अब Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है. यूजर्स बस “Aadhaar App” सर्च करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल करने के बाद, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा और फेस स्कैन वेरिफिकेशन पूरा करने के बाद आप अपना डिजिटल आधार सेटअप कर पाएंगे.

ये भी पढे़ं- बिना नेटवर्क के भी काम करेगा iPhone, Apple ला रही नई सैटेलाइट तकनीक; थर्ड पार्टी ऐप्स को भी मिलेगा एक्सेस!