45 मिनट का सफर सिर्फ 12 मिनट में! दुबई में शुरू होने जा रही है एयर टैक्सी; जानें कितना होगा किराया

दुबई में एयर टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है. एक टैक्सी में पायलट समेत 5 लोग बैठ सकेंगे. इस सर्विस को अमेरिका की Joby Aviation कंपनी ने विकसित किया है. खास बात ये भी है कि इस सेवा के लिए यात्रियों को उड़ने वाली टैक्सी बुक करने के लिए किसी खास प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा.

दुबई एयर टैक्सी

Dubai Flying Taxi Service: दुबई अब जमीन नहीं, आसमान से लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. साल 2026 से यहां की पहली फ्लाइंग टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है, जो यात्रियों को हवाई सफर का अनुभव देगी. इस सर्विस को अमेरिका की Joby Aviation कंपनी विकसित कर रही है. इसका उद्देश्य शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में यात्रा का समय काफी कम करना है. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पाम जुमेराह तक का सफर, जो अब तक सड़क मार्ग से 45 मिनट में तय होता था, वह उड़ने वाली टैक्सी से सिर्फ 12 मिनट में पूरा हो जाएगा.

चार प्रमुख वर्टीपोर्ट्स से होगी शुरुआत

रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ने वाली टैक्सियों के लिए चार प्रमुख वर्टीपोर्ट्स तैयार किए जा रहे हैं. दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डाउनटाउन दुबई, दुबई मरीना और पाम जुमेराह. इन वर्टीपोर्ट्स से यात्रियों को प्वाइंट-टू-प्वाइंट एयर ट्रैवल की सुविधा मिलेगी. पहला वर्टीपोर्ट 2026 की शुरुआत तक बनकर तैयार हो जाएगा.

मोबाइल ऐप से होगी बुकिंग

खास बात ये है कि इस सेवा के लिए यात्रियों को उड़ने वाली टैक्सी बुक करने के लिए किसी लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा. एक मोबाइल ऐप के जरिए, ठीक वैसे ही जैसे आज उबर बुक करते हैं, फ्लाइट बुकिंग की जा सकेगी. Joby कंपनी पहले से ही Uber की वैश्विक साझेदार है, इसलिए इसकी सेवा Uber ऐप से भी जोड़ी जा सकती है.

कितना होगा किराया?

हालांकि इस सर्विस का आधिकारिक किराया अब तक तय नहीं हुआ है. लेकिन Conde Nast Traveller की रिपोर्ट के अनुसार, एक राइड की कीमत करीब 75 डॉलर (लगभग 6,000 रुपये) हो सकती है. यह किराया एक हाई-एंड Uber Black राइड के बराबर माना जा रहा है. उड़ान के दौरान यात्री फ्लोर-टू-सीलिंग ग्लास और चारों ओर के विंडोज़ से दुबई की शानदार स्काईलाइन का लुत्फ उठा सकेंगे.

क्या हैं सेफ्टी के इंतजाम?

सेफ्टी को लेकर कंपनी ने बताया है कि उनके एयर टैक्सियों ने अब तक 60,000 किलोमीटर से ज्यादा की टेस्ट फ्लाइट पूरी कर ली है. इन सभी उड़ानों में अनुभवी और लाइसेंस प्राप्त कमर्शियल पायलट मौजूद रहेंगे. कंपनी ने उच्चतम सुरक्षा मानकों के पालन की बात कही है.

कम शोर, तेज रफ्तार, और जीरो प्रदूषण

प्रत्येक उड़ने वाली टैक्सी में एक पायलट के साथ चार यात्री सफर कर सकते हैं. इनकी अधिकतम रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. हेलीकॉप्टर जैसे दिखने वाले इन eVTOL एयरक्राफ्ट में छह छोटे रोटर लगे होंगे, जिनकी आवाज़ मात्र 45 डेसिबल यानी हल्की बारिश जितनी होगी. साथ ही यह जीरो ऑपरेशनल एमिशन पर काम करते हैं, जो दुबई के टिकाऊ विकास के लक्ष्य के अनुरूप है.

इसे भी पढ़ें- यूनिवर्सल कैंसर वैक्सीन की ओर बड़ा कदम, mRNA तकनीक से ट्यूमर हुआ खत्म

हालांकि इस तकनीक को लेकर दुबई अकेला नहीं है. अबू धाबी भी Archer Aviation के साथ मिलकर Midnight एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी में है. वहीं, सऊदी अरब का ‘NEOM’ प्रोजेक्ट पहले ही टेस्ट उड़ानें पूरी कर चुका है.