अमेजन के वर्क कल्चर को लेकर पूर्व कर्मचारी ने खोली पोल, दूसरे लोगों ने भी सुनाई अपनी आपबीती
अमेजन के कई कर्मचारियों का अनुभव बतौर कर्मचारी, कंपनी में अच्छा नहीं रहा है जिसको लेकर वह बोलते आए हैं. उसी कड़ी में अमेजन की एक पूर्व कर्मचारी ने भी अपने अनुभव को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर साझा किया है.
अमेजन में काम करने के अनुभव को लेकर अकसर कर्मचारी शिकायत करते रहे हैं. कई कर्मचारियों का अनुभव बतौर कर्मचारी, अमेजन में अच्छा नहीं रहा है जिसको लेकर वह बोलते आए हैं. उसी कड़ी में अमेजन की एक पूर्व कर्मचारी ने भी अपने अनुभव को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर साझा किया है.
कर्मचारी ने क्या लिखा?
स्टेफनी रामोस अमेजन की पूर्व कर्मचारी हैं. उनकी एक पोस्ट जिसमें वो अमेजन के नौकरशाही की आलोचना कर रही थी वो काफी वायरल हो गया. रामोस ने लिखा, मुझे याद है कंपनी में रोमांचक, फास्ट पेस माहौल होने के बावजूद मैंने एक ऐसे जगह का अनुभव किया जो बगैर किसी काम वाली मीटिंग और औसत दर्जे के प्रबंधकों से घिरी हुई थी. रामोस ने ये तमाम बातें अपने अमेजन में री-जॉइनिंग के तीन महीने से भी कम समय में नौकरी छोड़ने की बात बताते हुए कही.
रामोस ने पोस्ट करने के बाद दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि सप्ताह के अंत तक 1,00,000 से ज्यादा लोगों ने उनके पोस्ट को देखा था. रामोसा ने ये भी बताया कि उनके पोस्ट पर कमेंट करने वाले 200 लोगों में से तकरीबन 20 लोग वर्तमान में अमेजन के अलग-अलग डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं. उनमें से कईयों की प्रतिक्रिया कंपनी को लेकर काफी क्रिटिकल थी.
दूसरे कर्मचारियों ने क्या कहा?
रामोस के पोस्ट पर कमेंट करने वाले कई कर्मचारियों ने वर्तमान में अमेजन का कमान संभालने वाले सीईओ एंडी जेसी के नेतृत्व की भी आलोचना की. बता दें कि तीन साल पहले जेफ बेजोस की जगह पर एंडी जेसी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका संभाली थी. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वर्जीनिया में अमेजन वेब सर्विसेज सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करने वाले टॉड लियोनहार्ट ने लिखा, आपको बेजोस पसंद हो या नहीं, लेकिन उनमें साहस और दूरदर्शिता काफी ज्यादा थी.
एक दूसरे व्यक्ति लॉरी बैरी, जिनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने लगभग 20 वर्षों तक अमेजन में काम किया, लिखते हैं कि आज कंपनी उन्हें एक बैंक की याद दिलाती है. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन ऑफिस में आने वाली नीति की ओर इशारा किया.
अमेजन ने क्या कहा?
अमेजन की प्रवक्ता मार्गरेट कैलाहन ने कर्मचारियों की ओर से की गई शिकायतों को इंटर्टेन करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अमेजन इस साल लिंक्डइन की टॉप कंपनियों की सूची में दूसरे स्थान पर है. जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी इस सूची में सबसे ऊपर है.