क्या TikTok डील में अमेरिका से जीता चीन? ByteDance को मिलेगा आधा मुनाफा, जानें सौदे पर क्यों उठ रहे हैं सवाल
ByteDance अमेरिकी निवेशकों को TikTok US में 80 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद भी लगभग 50 फीसदी मुनाफा लेगी. कंपनी को यह फायदा एल्गोरिद्म पर लाइसेंस फीस और अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी से होगा. यह डील अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव और ट्रंप प्रशासन की रणनीति से जुड़ा हुआ है.

TikTok US Deal: TikTok के अमेरिकी कारोबार को लेकर चल रही डील में बड़ा खुलासा हुआ है. चीन की कंपनी ByteDance अमेरिकी हिस्सेदारी बेचने के बाद भी TikTok US से करीब 50 फीसदी मुनाफा लेगी. यह मुनाफा कंपनी को एल्गोरिद्म के इस्तेमाल पर लाइसेंस फीस और हिस्सेदारी के आधार पर मिलेगा. यह डील राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मौजूदा प्रशासन की नीतियों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद का हिस्सा है.
लाइसेंस फीस से बड़ी कमाई
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ByteDance अमेरिकी कारोबार से एल्गोरिद्म के इस्तेमाल पर लाइसेंस फीस लेगी. यह फीस टोटल रिवेन्यू का लगभग 20 फीसदी हो सकती है. उदाहरण के तौर पर यदि TikTok US को 20 अरब डॉलर की कमाई होती है तो ByteDance को अकेले 4 अरब डॉलर तक मिल सकते हैं.
हिस्सेदारी से भी मिलेगा मुनाफा
लाइसेंस फीस के अलावा ByteDance को अमेरिकी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी से भी फायदा होगा. कंपनी की लगभग 20 फीसदी इक्विटी रहेगी, जिसके जरिए उसे बाकी रिवेन्यू से भी मुनाफा मिलेगा.
निवेशकों का 80 फीसदी मालिकाना
नई डील के तहत अमेरिकी निवेशकों का एक समूह TikTok US में करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी लेगा. इस समूह में Oracle, Silver Lake और अबू धाबी स्थित MGX जैसी कंपनियां शामिल हो सकती हैं. शेष 20 फीसदी हिस्सेदारी ByteDance के पास रहेगी.
वैल्यूएशन को लेकर विवाद
डील की कीमत को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने TikTok US की कीमत करीब 14 अरब डॉलर बताई है. जबकि जानकार मानते हैं कि यह रियल वैल्यू का केवल एक तिहाई है और इसकी असली कीमत 35 से 40 अरब डॉलर तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें- चीन को EU का झटका, स्टील समेत इन प्रोडक्ट पर 25-50% टैरिफ लगाने की तैयारी; जानें पूरा मामला
चीन और अमेरिका के बीच तनाव
इस सौदे पर चीन और अमेरिका के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है. चीन ने साफ कहा है कि अमेरिका को चीनी निवेशकों के लिए निष्पक्ष माहौल देना चाहिए. वहीं ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत कर डील के लिए सहमति जताने का दावा किया है. जिसको चीन ने खारिज किया है.
Latest Stories

चीन को EU का झटका, स्टील समेत इन प्रोडक्ट पर 25-50% टैरिफ लगाने की तैयारी; जानें पूरा मामला

टैरिफ विवाद के बीच भारत-अमेरिका में बड़ी डील, 88 अरब की डिफेंस डील तय; तेजस के लिए खरीदे जाएंगे इंजन

TikTok पर ट्रंप का बड़ा दांव, अब चीन नहीं अमेरिका का होगा राज, डील को मिली मंजूरी
