क्या X के बाद टिकटॉक भी खरीदने जा रहे हैं Elon Musk?

Elon Musk एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के CEO और चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बीच इसे लेकर एक साझेदारी की जा सकती है. हालांकि, टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी Bytedance ने इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.

एलन मस्क ने कर्मचारियों और शेयरहोल्डर्स को आश्वासन दिया कि कंपनी का भविष्य उज्ज्वल है. Image Credit: GettyImages

भारत में टिकटॉक (Tik Tok) के बैन होने के बाद अब अमेरिका में भी इसका भविष्य खतरे में है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया है कि 19 जनवरी 2025 के बाद टिकटॉक पर बैन लगाया जा सकता है. दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडन ने अप्रैल 2024 में सुरक्षा के मामले का हवाला देते हुए एक विधेयक लाया, जिसके तहत टिकटॉक (Tik Tok) की चीनी कंपनी ByteDance को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा. ऐसा नहीं होने पर टिकटॉक को अमेरिका में पूरी तरह से बंद करना होगा. इसी बीच, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट ने चर्चा तेज कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कंपनी के अधिकारी टिकटॉक को एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रहे हैं. फिलहाल टिकटॉक का अमेरिका में 170 मिलियन (17 करोड़) से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं. इसका बैन होना अमेरिकी सोशल मीडिया बाजार में बड़ा बदलाव ला सकता है.

एलन मस्क और टिकटॉक

रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि एलन मस्क टिकटॉक को खरीद सकते हैं या फिर यह भी संभावना है कि वह चीनी कंपनी ByteDance के साथ मिलकर कारोबार कर सकते हैं. हालांकि, ट्रंप और उनके प्रतिनिधियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं, मस्क ने अप्रैल में एक पोस्ट में टिकटॉक को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था कि मेरा मानना है कि टिकटॉक को अमेरिका से प्रतिबंधित नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विरुद्ध होगा.

चीन और अमेरिका के बीच राजनीतिक दांव

चीन के अधिकारी टिकटॉक को ByteDance के कंट्रोल में बनाए रखना चाहते हैं. हालांकि, अगर सुप्रीम कोर्ट टिकटॉक पर बैन करने की मंजूरी देता है, तो चीन के पास इसे बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सरकार ने मस्क को संभावित खरीदार के रूप में प्राथमिकता दी है, क्योंकि मस्क का चीन के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत हैं.

दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए अवसर

अगर टिकटॉक बैन होता है, तो इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म को फायदा हो सकता है. ये पहले से ही शॉर्ट वीडियो कंटेंट के क्षेत्र में कंपटीशन का सामना कर रहे हैं. टिकटॉक की अनुपस्थिति उनके यूजर बेस को बढ़ाने में मदद करेगी. ऐसे में टिकटॉक का भविष्य अब केवल बाइटडांस पर निर्भर नहीं है. यह चीन और अमेरिका के राजनीतिक संबंधों और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिका है. 19 जनवरी के बाद यह स्पष्ट होगा कि टिकटॉक को बैन किया जाएगा या एलन मस्क इसे खरीदकर नया रास्ता बनाएंगे. यदि यह डील होती है, तो यह सोशल मीडिया इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव आ सकता है.

Latest Stories

एक बार फिर जगी रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की आस, जेलेंस्की ने 20-सूत्रीय पीस प्लान का किया खुलासा, पुतिन की मुहर का इंतजार

टेक कंपनियों को राहत, चीन से आने वाले चिप्स पर ट्रंप का टैरिफ फिलहाल टला, 2027 से लागू होगा फैसला

समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत

UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी

UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

ओमान में भारतीयों को मिलेंगी ज्यादा नौकरियां, हर कंपनी में 20% से बढ़ाकर 50% तक की गई सीमा; पाक-बांग्लादेश को झटका