पाकिस्तान एयरलाइंस के इस विज्ञापन से खौफ खा गए लोग, तस्वीर देखकर याद आया 9/11

पाकिस्तान अपनी हरकतों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है. इस बार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने एक ऐसा विज्ञापन दिया है, जिसको लेकर उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इस विज्ञापन को एक करोड़ से अधिक बार सोशल मीडिया पर देखा गया है.

पाकिस्तान एयरलाइंस के विज्ञापन को लेकर छिड़ी बहस. Image Credit: @Official_PIA

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने 4 साल के बैन का सामना करने के बाद फिर से पेरिस के लिए सेवाएं शुरू कर दी है. लेकिन PIA अपनी सर्विस शुरू करने से ज्यादा एक विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में आ गया है. PIA के इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं, कुछ लोग विज्ञापन पर ऑनलाइन मीम्स भी बना रहे हैं. जबकि कई यूजर्स ने विज्ञापन के डिजाइन और नामसझी का मज़ाक उड़ाया है. यूजर्स का कहना है कि तस्वीर देखकर 9/11 के हमले की याद आ गई.

दरअसल, PIA के विज्ञापन ग्राफिक में एक विमान को एफिल टॉवर की ओर उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके साथ टैगलाइन थी, ‘पेरिस, हम आज आ रहे हैं’. वहीं, एक छोटे से कैप्शन में इस्लामाबाद और पेरिस के बीच उड़ानों की बहाली का भी उल्लेख किया गया था. हालांकि इस विज्ञापन से किसी तरह का कोई खतरा नहीं होने वाला नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी तुलना PIA के 1979 के विज्ञापन से की, जिसमें बोइंग 747 को न्यूयॉर्क के ट्विन टावर्स पर अपनी छाया डालते हुए दिखाया गया था.

12 मिलियन बार देखा गया

PIA का यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. अभी तक 12 मिलियन से ज़्यादा बार इसे देखा गया है. यूजर्स इसके ऊपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. व्यंग्यकार और स्तंभकार कमलेश सिंह ने कहा कि क्या यह कोई पक्षी है? क्या यह कोई विमान है? या यह कोई ख़तरा है? वहीं, एक अन्य यूजर ने चेतावनी दी कि फ्रांस को सावधान रहना चाहिए. PIA ने 9/11 से पहले ट्विन टावर्स के साथ ऐसा ही विज्ञापन किया था.

ये भी पढ़ें- 400 साल पहले के वो भारतीय बिजनेसमैन, जो आज भी अंबानी-अडानी पर भारी! जाने कितना बड़ा था बिजनेस

क्या कहते हैं लोग

नेटिजेंस ने एयरलाइन की मार्केटिंग में बार-बार की गई गलतियों को भी उजागर किया. जमाल हुसैन ने टिप्पणी की कि 1979 में, 9/11 से 22 साल पहले, @Official_PIA ने ट्विन टावर्स पर 747 की छाया के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण विज्ञापन चलाया था. कल, उन्होंने पेरिस की उड़ानों के रीसेट को एक और गलती के साथ चिह्नित किया. एक विमान सीधे एफिल टॉवर की ओर उड़ता हुआ प्रतीत होता है. कुछ सबक बस सीखे नहीं जाते हैं.

1979 के विज्ञापन में क्या था

PIA के 1979 के विज्ञापन में ट्विन टावर्स पर विमान की छाया दिखाई गई थी. सोशल मीडिया यूजर्स का तर्क है कि एयरलाइन का नया पेरिस विज्ञापन अनजाने में अपने पिछले गलत कदम को दोहा रहा है, जो ऐतिहासिक संदर्भ की संवेदनशीलता या समझ की कमी को दर्शाता है. हालांकि, अभी तक PIA ने अपनी तरफ से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- इस कंपनी ने अपनी P2P सर्विस को किया बंद, अब ट्रेडिशनल लोन पर करेगी फोकस

Latest Stories

एक बार फिर जगी रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की आस, जेलेंस्की ने 20-सूत्रीय पीस प्लान का किया खुलासा, पुतिन की मुहर का इंतजार

टेक कंपनियों को राहत, चीन से आने वाले चिप्स पर ट्रंप का टैरिफ फिलहाल टला, 2027 से लागू होगा फैसला

समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत

UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी

UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

ओमान में भारतीयों को मिलेंगी ज्यादा नौकरियां, हर कंपनी में 20% से बढ़ाकर 50% तक की गई सीमा; पाक-बांग्लादेश को झटका