पुतिन ने अस्थाई युद्धविराम का किया ऐलान, इतने घंटे तक नहीं होगी कोई गोलीबारी
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ईस्टर के मौके पर अस्थायी युद्धविराम की घोषणा की है, जो शनिवार शाम 6 बजे से रविवार रात 12 बजे तक लागू रहेगा. यह युद्धविराम मानवीय उद्देश्य से है और केवल तभी मान्य होगा जब यूक्रेन भी इसका पालन करेगा. पुतिन ने यूक्रेन पर 100 से ज्यादा बार युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाया है.
Russia ukraine war: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को रूस- यूक्रेन जंग को लेकर अस्थाई युद्धविराम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि शनिवार शाम 6 बजे (मॉस्को समय) से लेकर रविवार रात 12 बजे (मध्य यूरोपीय समयानुसार) तक रूसी सेना सभी सैन्य कार्रवाई रोक देगी. पुतिन ने यह ऐलान चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वालेरी गेरासिमोव के साथ एक टीवी मीटिंग के दौरान किया. उन्होंने कहा कि मानवीय कारणों को ध्यान में रखते हुए, रविवार रात 12 बजे तक रूस की ओर से ईस्टर युद्धविराम रहेगा. इस दौरान सभी सैन्य गतिविधियां रोकने का आदेश देता हूं.
पुतिन ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि यूक्रेन भी हमारी तरह युद्धविराम का पालन करेगा. हालांकि, हमारी सेना को किसी भी संभावित उल्लंघन या दुश्मन की उकसावे वाली कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा. रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया कि यह युद्धविराम तभी लागू होगा जब यूक्रेन भी इसका पालन करेगा. मंत्रालय ने कहा कि यह युद्धविराम मानवीय उद्देश्य से घोषित किया गया है और रूसी सेना इसका पालन तभी करेगी जब यूक्रेन भी इसे मानेगा.
युद्धविराम को 100 से ज्यादा बार तोड़ने का आरोप
पुतिन ने यूक्रेन पर ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमलों के लिए पहले से तय युद्धविराम को 100 से ज्यादा बार तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने रूसी सेना को आदेश दिया है कि ईस्टर युद्धविराम के दौरान अगर यूक्रेन कोई हमला करता है, तो उसका जवाब देने के लिए तैयार रहें. हालांकि जंग जारी है, फिर भी पुतिन ने कहा कि रूस शांति की दिशा में बातचीत के लिए हमेशा तैयार रहा है. उन्होंने कहा कि रूस हमेशा से बातचीत के लिए तैयार है और अमेरिका, चीन व अन्य देशों की निष्पक्ष समाधान की कोशिशों का स्वागत करता है.
ये भी पढ़ें- जेरोम पॉवेल को बर्खास्त करेंगे ट्रंप? टैरिफ पॉलिसी से खफा है पॉवेल
गोर्नल गांव में भीषण लड़ाई जारी है
इसी बीच रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास नए सैन्य कब्जे का दावा किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी सेनाओं ने कुर्स्क क्षेत्र के ओलेशन्या गांव पर कब्जा कर लिया है. मंत्रालय के मुताबिक, उत्तरी सैन्य दल ने आक्रामक अभियान के दौरान ओलेशन्या गांव को मुक्त कराया. सरकारी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, ओलेशन्या से 11 किलोमीटर दक्षिण में स्थित गोर्नल गांव में भीषण लड़ाई जारी है.
रातभर में 87 धमाकेदार ड्रोन और डिकॉय लॉन्च किए
रूसी सेना अब तक यूक्रेनी सेना को गोर्नल गांव से पूरी तरह बाहर नहीं निकाल पाई है. TASS की रिपोर्ट के मुताबिक, कुर्स्क क्षेत्र को पूरी तरह मुक्त करने के लिए गोर्नल से यूक्रेनी सेना को हटाना जरूरी है. ऐसा रूसी सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है. इसी बीच एक और बड़ी घटना में, यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने रातभर में 87 धमाकेदार ड्रोन और डिकॉय लॉन्च किए. इनमें से 33 ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि 36 ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के चलते रास्ता भटक गए. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूस के हमलों से ओडेसा क्षेत्र में खेतों को नुकसान पहुंचा और सुमी में आग लग गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई और सभी आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें- खत्म हो सकता है यूएस-चीन टैरिफ वॉर, ट्रंप ने लिया यू-टर्न, TikTok पर भी दिया ये बड़ा हिंट