खत्‍म हो सकता है यूएस-चीन टैरिफ वॉर, ट्रंप ने लिया यू-टर्न, TikTok पर भी दिया ये बड़ा हिंट

यूएस चीन के बीच टैरिफ वॉर पर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. चीन पर ट्रंप के सख्‍त रवैये से जंग बढ़ती जा रही है, लेकिन जल्‍द ही इस पर ब्रेक लग सकता है. इस बार यूएस राष्‍ट्रपति ने चीन के प्रति नरमी दिखाई है, तो क्‍या है इसी वजह जानें पूरी डिटेल.

China US Tariff war में आया नया अपडेट Image Credit: Getty image

US-China tariff war: यूएस-चीन के बीच छिड़े टैरिफ वॉर में हर रोज नए-नए अपडेट सामने आते हैं. कभी यूएस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप चीन को सबक सिखाने के लिए लगातार टैरिफ बढ़ाने की घोषणा करते हैं, जो वहीं चीन भी जवाब में पलटवार करता है. मगर जल्‍द ही दोनों देशों के बीच चल रहा ये टैरिफ वॉर खत्‍म हो सकता है. दरअसल ट्रंप ने गुरुवार को चीन के प्रति नरम रुख दिखाया है. ट्रंप नहीं चाहते कि टैरिफ वॉर से लोगों पर असर पड़े और वो सामान खरीदना बंद कर दें.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो नहीं चाहते कि टैरिफ और ऊपर जाए, क्‍योंकि एक हद के बाद लोग सामान खरीदना बंद कर देंगे. ट्रंप की इस बात को चीन के प्रति उनके नरम रवैये के तौर पर देखा जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी हिंट दिया कि टैरिफ को और बढ़ाने की बजाय, इसे बाद में कम भी किया जा सकता है, जिससे लोग जमकर खरीदारी कर सकें. बता दें 2 अप्रैल की देर रात को ट्रंप ने दुनिया भर के ज्यादातर सामानों पर मिनि‍मम 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिससे शेयर मार्केट में हड़कंप मच गया था. ट्रंप चीन पर लगातार टैरिफ के जरिए दवाब बनाने की कोशिश में लगे थे. यूएस ने चीन के खिलाफ टैरिफ 145 फीसदी से बढ़ाकर 245 फीसदी कर दिया था, हालांकि अब ट्रंप का यू-टर्न टैरिफ वॉर को खत्‍म करने की ओर इशारा कर रहा है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ पर चीन का पलटवार, कहा धमकी देना करें बंद, बातचीत के लिए मानें ये चार शर्तें

ट्रेड समझौते के भरोसे टिकटॉक

टिकटॉक को अमेरिका में सुरक्षा कारणों के चलते बैन कर दिया गया था. इस ऐप को अमेरिका में 170 मिलियन लोग इस्तेमाल करते थे. टिकटॉक को लेकर चीन और अमेरिका में एक डील होनी थी, लेकिन गुरुवार को ट्रंप ने साफ किया कि ये डील तब तक रुकी रहेगी, जब तक ट्रेड का मसला हल नहीं हो जाता.